Advertisment

नवरात्रि के कीर्तन में जाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये फेस पैक, ग्लो देखकर चार सहेलियां पूछेंगी राज

ये नुस्खा आपके चेहरे पर ऐसा निखार देगा कि कीर्तन में आई सभी महिलाएं आपकी खूबसूरती का राज पूछने लगेगी. तो फिर बिना देर, आइए जानते हैं फेस पर ग्लो लाने वाले इस लेप को बनाने का तरीका.

author-image
Neha Singh
New Update
फेस पैक

Navratri Special Skincare Tips

Advertisment

Navratri Special Skincare Tips: नवरात्रि में हर तरफ धार्मिक आयोजन हो रहे है. ऐसे में अगर आप भी घर के पास किसी कीर्तन या मंदिर के किसी पूजा-पाठ में सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा फेस पैक जिसको अगर बाहर जाने से पहले लगा लिया तो आपका चेहरा दमक उठेगा. आपके चेहरे का ग्लो देखकर आपकी चार सहेलियां भी इसका राज पूछने लगेंगी. इससे न केवल आपके चेहरे पर अलग ही नूर आएगा बल्कि आपकी त्वचा से सारी गंदगी और दाग-धब्बे साफ हो जाएंगे. इतना ही नहीं दिनभर की सारी थकान भी मिट जाएगी. ये नुस्खा आपके चेहरे पर ऐसा निखार देगा कि कीर्तन में आई सभी महिलाएं आपकी खूबसूरती का राज पूछने लगेगी. तो फिर बिना देर, आइए जानते हैं फेस पर ग्लो लाने वाले इस लेप को बनाने का तरीका.

फेस पैक बनाने के लिए ये चाहिए सामग्री

  • बेसन- 2 चम्मच
  • चावल का आटा- 1 चम्मच
  • हल्दी- 1/2 चम्मच
  • एवोवेरा- 1 चम्मच
  • कच्चा दूध- 1/2 कटोरी

ऐसे तैयार करें लेप

सबसे पहले आप एक बाउल लें औ उसमें ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करके लेप तैयार कर लें.
अब आप इस लेप को अपने चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं और 20 मिनट कर सूखने के लिए छोड़ दें.
समय पूरा होने के बाद 5 मिनट तक चेहरे पर लगे लेप को हल्के हाथों से रगड़कर निकालें और फिर पानी से फेस वॉश कर लें.
आप खुद देखेंगे कि चेहरे पर चमकदार निखार आ गया है.
आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हर दूसरे दिन कर सकती हैं.

गजब का मिलेगा फायेदा

इस फेस पैक को लगाने से आपको गजब का फायदा मिलेगा. बेसन का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि हमारी दादी और नानी के जमाने से होता चला आ रहा है. आपकी मां भी कहती होंगी कि बेसन का लेप लगाया करो चेहरा साफ हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बेसन त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है. जैसे ये डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है, चेहरे पर निखार लाता है, मुहांसों और पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को फैलने से रोकता है आदि. इसलिए आप भी इस नुस्खे का इस्तेमाल करें और अपने चेहरे पर निखार लाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने इवेंट में पहनी इतनी महंगी काशीदा पास्ले साड़ी, इस कीमत में खरीद लेंगे डायमंड सेट

beauty Beauty And Health Tips Navratri Special Skincare Tips navratri special instant glow tips नवरात्रि, नवरात्रि पर चेहरे पर निखार कैसे लाएं नवरात्रि ग्लो टिप्स navratri ke liye beauty tips 5 minute me glow kaise paye
Advertisment
Advertisment
Advertisment