Dhanteras 2025: धनतेरस के दिन क्यों है झाड़ू खरीदने की परंपरा? जानिए इसके पीछे की वजह और धार्मिक महत्व

Dhanteras 2025: धनतेरस से लेकर दिवाली तक नई चीजें खरीदने की परंपरा है जिसमें झाड़ू खरीदना भी शामिल है. हालांकि इसका पालन करने की क्या वजह है और इसका महत्व क्या है चलिए जानते हैं.

Dhanteras 2025: धनतेरस से लेकर दिवाली तक नई चीजें खरीदने की परंपरा है जिसमें झाड़ू खरीदना भी शामिल है. हालांकि इसका पालन करने की क्या वजह है और इसका महत्व क्या है चलिए जानते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dhanteras 2025

Dhanteras 2025 (File Image)

Dhanteras 2025: हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस (Dhanteras 2025) का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस के पर्व का विशेष महत्व है. इस खास दिन पर भगवान धन्वंतरि के साथ मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन सोना चांदी और पीतल खरीदना शुभ माना जाता है.

Advertisment

हालांकि मान्यता है कि इसी के साथ इस दिन झाड़ू भी खरीदी जाती है, जिसे शुभ माना जाता है. आइए आपको बताते हैं इस विशेष दिन पर झाड़ू खरीदने का मुख्य कारण क्या है…

Dhanteras 2025 पर क्यों खरीदी जाती है झाड़ू? 

धनत्रयोदशी के विशेष अवसर पर सोना चांदी खरीदने का महत्व है. वहीं, इस इस दिन झाड़ू खरीदने का भी विशेष महत्व है. अगर मत्स्य पुराण की मानें तो झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. कहा जाता है धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर की बरकत बनी रहती है. वहीं, इस विशेष दिन पर फूल और सीक वाली झाड़ू खरीदने का विधान है.

झाड़ू खरीदने के बाद करें ये उपाय

धन त्रयोदशी के दिन झाड़ू खरीदने के साथ ही उस पर सफेद रंग का धागा जरूर बांध दें. ऐसा माना जाता है कि धागा बांधने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. हालांकि इस बात का खास ध्यान दें कि झाड़ू को साफ हाथों से ही छुएं.

इन बातों का रखें खास ध्यान

झाड़ू खरीदने से लेकर झाड़ू रखने तक के कई नियम बताए गए हैं. ऐसी मान्यता है कि झाड़ू को कभी भी खड़ा कर के नहीं रखना चाहिए. झाड़ू खड़ा कर के रखना काफी अशुभ माना जाता है. कोशिश यही की जानी चाहिए कि झाड़ू हमेशा ऐसी जगह पर हो जहां से वो किसी की नजर में ना आए.

धनतेरस के दिन कहां रखें पुरानी झाड़ू

शास्त्रों के अनुसार पुरानी झाड़ू घर में होने से नकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है. इतना ही नहीं इससे आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. इस वजह से धनतेरस के दिन पुरानी झाड़ू को घर में उचित स्थान पर छुपा कर रख दें.

झाड़ू खरीदने का धार्मिक महत्व (Dhanteras 2025)

झाड़ू घर से गंदगी को बाहर करती है. गंदगी को दरिद्रता और नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. दीवाली पर नए झाड़ू खरीदने और उससे घर की सफाई करने का मतलब है कि आपने साल भर की दरिद्रता को घर से बाहर निकाल रहे हैं. 

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में साफ-सफाई रहती है वहां देवी लक्ष्मी  स्वंय निवास करती हैं. दीवाली के दिन झाड़ू खरीदने से घर में धन और समृद्धि स्थायी रूप से बनी रहती है. झाड़ू खरीदने की यह परंपरा धनतेरस के दिन भी निभाई जाती है क्योंकि इस दिन की गई खरीदारी में 13 गुना वृद्धि होती है. 

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025: धनतेरस पर अगर दिख जाएं ये चीजें तो समझिए मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, मिलेगी अपार वृद्धि

why buy broom on dhanteras Dhanteras par Jhadu kyu kharidte hai Dhanteras 2025 kab hai Dhanteras 2025 Date Dhanteras 2025 Auspicious Time Dhanteras 2025 Date Time Dhanteras 2025
Advertisment