/newsnation/media/media_files/2025/07/13/women-waiting-for-msg-2025-07-13-15-22-59.jpg)
women waiting for msg Photograph: (Freepik)
जो इंसान प्यार में होता है अगर उससे पूछा जाए कि प्यार क्या होता है तो उसे प्यार से ज्यादा खूबसूरत इस दुनिया में कुछ नहीं लगेगा. वहीं प्यार बहुत ही प्यारा एहसास होता है. जब भी कोई इंसान प्यार में होता है तो वो बिल्कुल पागल हो जाता है. वहीं अक्सर आपने देखा होगा कि महिलाएं जब भी अपने प्रेमी को मैसेज करती है और उनका प्रेमी उसका जवाब नहीं देता है तो वह बिल्कुल पागल हो जाती है. इसके पीछे की वजह क्या है. आइए आपको बताते है.
उम्मीद
दरअसल, कुछ महिलाएं उम्मीद करके बैठी रहती हैं कि जैसे वो रिश्ता निभा रही हैं उनका पार्टनर भी उस रिश्ते को वैसे ही निभाएं. औरतें इतनी निराश इसलिए होती हैं क्योंकि वे उम्मीद करती हैं कि उसका पार्टनर उसी तरह से जीएँ जैसे वे खुद जी रही हैं. वह चाहती हैं कि उसका पार्टनर उसको मैसेज करें और उससे उसका हाल-चाल पूछे और उससे पूछे कि उसका दिन कैसा है और वह क्या कर रही है और क्या नहीं. वहीं महिलाओं को उम्मीद होती है कि उनका पार्टनर उन्हें मैसेज करेगा लेकिन वह मैसेज नहीं करते हैं. जिसकी वजह से उनका दिल टूट जाता है.
ओवरथिंकिंग
जब भी पार्टनर मैसेज नहीं करता है तो महिलाएं सोचने लगती है कि जरूर उसको मेरी बात का बुरा लग गया होगा या फिर वह किसी और से बात तो नहीं कर रहा है. हालांकि लड़का बस अपने दिनचर्या में व्यस्त होगा और उसका ध्यान अपने काम पर होगा और उसे इस बात का अंदाज नहीं होगा कि उसकी पार्टनर उसके बारे में क्या सोच रही है. पुरुष आमतौर पर किसी समस्या को सुलझाने या योजना बनाने के लिए बात करते हैं, जबकि महिलाएँ सिर्फ बात करने के लिए ही बात करना पसंद करती हैं.
3. डर
महिलाएं इतनी जल्दी इसलिए परेशान हो जाती है कि उन्हें डर होता है कि उनके पार्टनर का असल में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो कहीं उसे हर्ट ना कर दें. हम सभी दुनिया में ऐसे फ़िल्टर सिस्टम के ज़रिए चलते हैं जो हमें जरूरी लगने वाली जानकारी को ही लेते हैं और बाकी सब को छोड़ देते हैं. मान लिजिए अगर आपको लगता है कि कोई आपको पसंद नहीं करता, तो आप उन लोगों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते और उन सभी संकेतों को नजरअंदाज कर देंगे जो बताते हैं कि लोग आपको पसंद करते हैं.