इन दिनों महिलाएं किसी भी पुरुष से कम नहीं है. आज के समय में महिलाएं पुरुषों के साथ मिलकर काम कर रही है. महिलाएं घर, ऑफिस, बच्चे हर चीज को संभाल रही है और सिर्फ संभाल ही नहीं रही है. उन्हें मैनेज भी कर रही है. साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को भी मैंटेन कर रही है. लेकिन जब भी महिलाएं बाहर जाती है, उन्हें कुछ चीजें अपने पर्स में जरूर रखनी चाहिए. जिससे उन्हें बाद में किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
चिली स्प्रे
चाहें लोग कितना ही कहें कि आज के समय में महिलाएं सुरक्षित है. लेकिन फिर भी कभी ना कभी महिलाओं के साथ ऐसी चीजें हो जाती है. जिससे महिलाएं काफी इनसिक्योर फील करती है. जिसके लिए महिलाओं को सेफ्टी के लिए हमेशा अपने बैग में चिली स्प्रे रखना चाहिए.
स्कार्फ है इंपोर्टेंट
इमरजेंसी में स्कार्फ और दुपट्टा काफी काम आता है. आप इसे सेफ्टी के लिए भी यूज कर सकती है. साथ ही इन दिनों इतनी चिलचिलाती गर्मी के बीच स्कार्फ आपके काफी काम आता है.
सेफ्टी पिन
अपने बैग में हमेशा सेफ्टी पिन जरूर रखें. यह आपके लिए काफी जरूरी है. इसका यूज आप इमरजेंसी के अलावा सेफ्टी के लिए भी यूज कर सकती है. सेफ्टी पिन तब काम आती है. जब आपके कपड़ों की सिलाई अचानक निकल जाती है. उस टाइम सेफ्टी पिन काम आती है.
नैपकिन टिश्यू या फिर सेनेटरी
आपके बैग में ये तीनों चीज हमेशा होनी चाहिए. ये आपके इमरजेंसी में काम आएगी. इससे आप खुद के अलावा अपनी किसी और फ्रेंड की या फिर किसी और लड़की की भी मदद कर सकती है.
क्लैचर लिप बाम
आप अपने मेकअप का बेसिक सामान भी अपने बैग में जरूर रखें यह कभी भी आपके काम आ सकता है. साथ ही यह आपको एक मिनिमल फ्रेश लुक भी देता है.