World Lung Cancer Day 2024: हर साल विश्न में 01 अगस्त को 'वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे' (World Lung Cancer Day) मनाया जाता है. World Lung Cancer Day को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को लंग्स कैंसर के प्रति जागरूक करना है. लंग्स कैंसर सबसे आम कैंसर है. यह विश्न भर में कैंसर से होने वाली मौतों की मु्ख्य वजह है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार, हर साल 1.6 मिलियन लोगों की मौत लंग्स कैंसर के कारण से होती है. लंग्स कैंसर होने का मुख्य कारण तंबाकू और धूम्रपान करना है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, फेफड़ों का कैंसर धूम्रपान न करने वाले लोगों को भी प्रभावित करता है. धूम्रपान न करने वालों में फेफड़े के कैंसर का सबसे आम कारण वायु प्रदूषण, निष्क्रिय धूम्रपान जैसी चीजों के संपर्क में आना है. लंग्स कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही हर वर्ष 01 अगस्त को वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे मनाया जाता है. आइए इस खास दिन के मौके पर हम जानते हैं वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे के इतिहास और फेफड़ों के कैंसर के लक्षणों के बारे में.
वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे का इतिहास
लंग कैंसर फाउंडेशन ऑफ अमेरिका के अनुसार, पहली बार वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे मनाने की शुरुआत साल 2012 में की गई थी. तब से आजतक फेफड़ों के कैंसर के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 01 अगस्त को वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे मनाया जा रहा है.
वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे मनाने का उद्देश्य
लोगों के बीच फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरूकता बढ़ाने और उन्हें इनसे बचाने के लिए वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे दिवस मनाया जाता है. वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे के दिन लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम और हेल्थ कैंपेन का आयोजन किया जाता है. इनकी मदद से लोगों को बीमारी के कारण, लक्षण, उपचार आदि को लेकर भी जागरूक किया जाता है.
लंग्स कैंसर के लक्षण
1. ज्यादा खांसी आना या ठीक नहीं होती
2. सीने में काफी दर्द
3. सांस फूलना
4. घरघराहट, खून की खांसी
5. हर समय बहुत थका हुआ फील करना