अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक नीलामी में एक केले ने नया रिकॉर्ड बना दिया है और यह अब दुनिया का सबसे महंगा फल बन गया है. इस केले को एक टेप से दीवार पर चिपकाया गया था और यह 62 लाख डॉलर (लगभग 52.4 करोड़ भारतीय रुपये) में नीलाम हुआ. हालांकि, यह केला कोई साधारण फल नहीं है. दरअसल, यह मौरिजियो कैटेलेन द्वारा बनाई गई एक आर्टवर्क है, जिसका नाम 'कॉमेडियन' रखा गया है.
इस नीलामी में चीनी क्रिप्टोकरेंसी उद्यमी जस्टिन सन ने अन्य बोली लगाने वालों को पीछे छोड़ते हुए इस अद्भुत कला के टुकड़े को खरीदा. नीलामी के बाद, यह केला दुनिया का सबसे महंगा फल बन गया है. कॉमेडियन नाम की यह कला दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई, खासकर जब क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म TRON के संस्थापक जस्टिन सन ने इसे एक बेहद हाई प्राइस पर खरीदा. यह नीलामी 20 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी,और इस दौरान यह आर्ट्स वर्क हैरान रूप से अपनी अनुमानित कीमत से कहीं अधिक बोली गई.
कैटेलेन की कला का अनोखा रूप
मौरिजियो कैटेलेन का यह काम पूरी दुनिया के आर्ट सर्कल में एक दिलचस्प बहस का कारण बना था. नीलामी के दौरान, यह केला 0.35 डॉलर (29 रुपये) में खरीदा गया था और फिर उसे एक खाली दीवार पर डक्ट टेप से चिपका दिया गया था. शुरुआती बोली में 8 लाख डॉलर से लेकर अंत में 62 लाख डॉलर तक इसकी कीमत बढ़ी.
कैटेलेन ने 2019 में पहली बार इस कला को मियामी के आर्ट बेसल में प्रदर्शित किया था, जहां इसके तीन संस्करण 1.20 लाख डॉलर से लेकर 1.50 लाख डॉलर में बिके थे. इसके बाद यह कला चर्चा में आई और कला की परिभाषा को लेकर बहस शुरू हो गई थी. इसके बाद से यह इंस्टालेशन दुनिया भर में प्रदर्शन के लिए भेजा गया और यह कला प्रेमियों के बीच एक खास स्थान बना चुकी है.
ये भी पढ़ें-सब्जियों का बाप है Broccoli, ठंड में डाइट में जरूर करें शामिल, रहेंगे फिट एंड फाइन
ये भी पढ़ें-Resolutions for 2025: सेहतमंद रहने के लिए लें ये 5 संकल्प, 2025 के लिए ऐसे बनाएं फिटनेस गोल्स
ये भी पढ़ें-30 की उम्र के बाद महिलाओं को नहीं कंज्यूम करनी चाहिए ये चीजे, वरना समय में पहले आ जाएगा बुढ़ापा