दुनिया की पहली लंग्स कैंसर की वैक्सीन: यूके में मिला पहला डोज, 7 देशों में ट्रायल शुरू

दुनिया की पहली mRNA लंग्स कैंसर वैक्सीन लॉन्च की गई है. इस वैक्सीन का ट्रायल भी शुरू हो गया है. इस वैक्सीन का ट्रायल 7 देशों में शुरू हुआ है. इसकी पहली टेस्टिंग यूके के 67 साल के एक व्यक्ति जानूस रैक्ज पर किया गया.

author-image
Pooja Kumari
New Update
Lungs Cancer
Advertisment

World First mRNA Lungs Cancer Vaccine: दुनियाभर में कैंसर (cancer) से होने वाली मौतों का आंकड़ा आय दिन बढ़ता ही जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हर साल फेफड़े की कैंसर करीब 18 लाख लोगों की मौत होती है. सालों से बड़े-बड़े डॉक्टर्स इसकी इलाज के लिए रिसर्च कर रहे थे. बता दें कि अब इसे हराने के लिए दुनिया की पहली mRNA लंग्स कैंसर वैक्सीन लॉन्च की गई है. इस वैक्सीन का ट्रायल भी शुरू हो गया है, जो कोविड-19 वैक्सीन के तरह मैसेंजर आरएनए (mRNA) का उपयोग करती है.

यूके (UK) में पहला डोज 

बता दें कि इस वैक्सीन का ट्रायल 7 देशों में शुरू हुआ है. वहीं इसकी पहली टेस्टिंग यूके के 67 साल के एक व्यक्ति जानूस रैक्ज पर किया गया. ये दुनिया के पहले व्यक्ति हैं, जिनके ऊपर mRNA तकनीक का उपयोग करके लंग्स कैंसर के नए टिके का परीक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि ये वैक्सीन शरीर के कैंसर कोशिकाओं का पता लगाएगा. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इस वैक्सीन का नाम BNT116 है. ये BioNTech द्वारा तैयार किया गया है. ये वैक्सीन कैंसर के खिलाफ एक नई उम्मीद के रूप में देखी जा रही है.

7 देशों में ट्रायल शुरू 

जानकारी के मुताबिक वैक्सीन के ट्रायल को 7 देशों के 130 मरीजों पर किया जाएगा. इन देशों में यूनाइटेड किंगडम (UK) के अलावा अमेरिका, जर्मनी, हंगरी, पोलैंड, स्पेन और तुर्की का नाम शामिल है. इस नई वैक्सीन को विशेष रूप से लंग्स कैंसर की चिकित्सा के लिए बनाया गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये टीका कैंसर कोशिकाओं की पहचान कर उन्हें खत्म करेगा. इसका उद्देश्य, कीमोथेरेपी से अलग है. ये कैंसर के मरीजों के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और ये टीका नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (NSCLC) के इलाज के लिए बनाया गया है, जो इस बीमारी का सबसे आम रूप है.

ये भी पढ़ें: Curry Leaves Benefits: रोजाना सुबह खाली पेट खाएं करी पत्ते, मिलेंगे गजब के फायदे

ये भी पढ़ें: Face Mask For Glowing Skin: ग्लोइंग स्किन के लिए दूध से बनाएं फेस मास्क, पाएं बेदाग और निखरी त्वचा

ये भी पढ़ें: Rice water Benefits: स्किन और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं, क्या है इसके फायदे

lung cancer vaccine Worlds first lung cancer vaccine
Advertisment
Advertisment
Advertisment