Advertisment

दुनिया की सबसे महंगी शर्ट, इस कीमत में खरीद लेंगे बंगला, जानिए कौन है इसका मालिक

ब्रांडेड और महंगे कपड़े पहनने का शौक तो हर व्यक्ति होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी शर्ट कौन सी है और वो कौन पहनता है? चलिए आज हम बताता हैं आपको.

author-image
Neha Singh
New Update
pankaj parekh most expensive shirt

most expensive shirt

Advertisment

Worlds Most Expensive Shirt: आजकल हर कोई सबसे यूनिक और क्लासी दिखना चाहता है.  इसके लिए लोग ब्रांडेड और महंगे कपड़े पहनते हैं. इनको पहनने का शौक तो आपको भी होगा. लेकिन क्‍या आप जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी शर्ट कौन सी है? आज हम ऐसे शख्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लेकर दावा किया जाता है कि ये शख्‍स दुनिया की सबसे महंगी शर्ट पहनता है और इसकी कीमत इतनी है कि कई घर तक खरीदे जा सकते हैं. इस व्‍यक्ति का नाम है पंकज पारेख. उन्‍हें 'द मैन विथ द गोल्डन शर्ट' के तौर पर भी जाना जाता है. पंकज की शर्ट अकेले ही कई घरों को खरीदने के लिए काफी है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

यहां है दुनिया की सबसे महंगी शर्ट

महाराष्‍ट्र निवासी बिजनेसमैन पंकज पारेख दुनिया की सबसे महंगी शर्ट के मालिक हैं. यह शर्ट पहनकर वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. यह शर्ट सोने की धातु की बनी हुई बताई जाती है, जिसमें सोने का वजन 4.1 किलोग्राम है. अब इस हिसाब से इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जाए तो  इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा होगी. 1 अगस्‍त 2014 को इस शर्ट की कीमत 98,35,099 रुपये थी. 

कौन हैं पंकज पारेख

पंकज पारेख ने कम उम्र में ही स्‍कूल छोड़ दिया और गारमेट फैब्रिक बिजनेस में कदम रखा. इसी कारोबार से पंकज की किस्मत चमकी. इसके बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी व्यावसायिक उपलब्धियों के साथ पारेख ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ जुड़कर राजनीति में भी कदम रखा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे तेज पक्षी...बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा है रफ्तार, जानें

lifestyle Most Expensive worlds most expensive shirt most expensive shirt Pankaj Parekh who is Pankaj Parekh सबसे महंगी शर्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment