Advertisment

बर्तन साफ करने वाले डिटर्जेंट से हो सकता है आपकी जान को खतरा, इस्तेमाल करने से पहले जानें इसके नुकसान

किचन की काफी सारी चीजें ऐसी है, जिसका असर सीधा आपकी हेल्थ पर पड़ता है. जिसके लिए आपको अपनी किचन में सफाई रखने की काफी जरूरत है. अगर बर्तन में गलती से भी डिटर्जेंट चिपका रहे तो इससे आपको कैंसर होने का खतरा हो सकता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बर्तन साफ करने वाले डिटर्जेंट

बर्तन साफ करने वाले डिटर्जेंट

इन दिनों लोग अपनी लाइफ में इतने बिजी हो गए है कि वो हर चीज इतनी जल्दी जल्दी करते है कि उनके पास किसी और चीज के लिए टाइम ही नहीं है. वहीं इन सब चीजों से कितनी दिक्कत हो सकती है. बर्तन तो सभी अपने घरों में धोते ही है. शायद ही ऐसा कोई होगा जो कि बर्तन नहीं धोता होगा. लेकिन क्या आप जानते है कि बर्तन धोने वाले साबुन से भी आपको कैंसर हो सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप जल्दबाजी में बर्तन धोते है, तो आपको खाना खाने से पहले थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि अगर बर्तन में गलती से भी डिटर्जेंट चिपका रहे तो इससे आपको कैंसर होने का खतरा हो सकता है. आइए आपको बताते है कि यह क्यों होता है. 

Advertisment

कपड़े के लिए डिटर्जेंट कितना खतरनाक 

अगर कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट की बात करें तो उससे कैंसर होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं काफी ज्यादातर लोग कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट में काफी तरह के केमिकल होते हैं. जो अगर गलती से आपके अंदर चला जाए, तो काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं. वहीं जो कपडों पर डिटर्जेंट से कैंसर होने का जो जोखिम होता है, वो काफी कम माना जाता है. वहीं काफी सारे डिटर्जेंट में सर्फेक्टेंट, एंजाइम और सुंगध होते हैं. वहीं इनमें से कुछ केमिकल जो होते है उनसे त्वचा में जलन, एलर्जी पैदा कर सकते हैं. 

बर्तन वाले डिटर्जेंट ज्यादा खतरनाक 

अगर आपके बर्तन में डिटर्जेंट चिपका हुआ है और अगर आप उसी में खाना बनाते हैं, तो वो कैंसर, लिवर, और आंत के लिए काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. इसके साथ ही इससे खून के व्हाइट ब्लड सेल को कमजोर करने के साथ -साथ काफी सारी बीमारियां भी आ जाती है. 

इन बातों का रखें ख्याल 

एक्सपर्ट के मुताबिक बर्तन धोते टाइम आप सावधानी का काफी ज्यादा ध्यान रखें. वरना इससे कैंसर जैसी दिक्कत हो सकती है. वहीं अगर आप डिटर्जेंट वाले बर्तन का इस्तेमाल करते हैं, तो वह हमारे शरीर में चला जाता है. जिसके कारण लिवर और कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. 

ये भी पढ़ें - क्या आपको भी रहती है कब्ज की दिक्कत, तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

health Kitchen liver health tips in hindi utensils detergent washing detergent detergent cancer liver health tips in hindi
Advertisment
Advertisment