Benefts of Raw Garlic: खाने में टेस्ट लाना हो या फिर खांसी-जुकाम से छुटकारा पाना हो. लगभग हर कोई लहसुन के गुणों से वाकिफ है. लहसुन एक ऐसी चीज है जो हर किसी के किचन में बड़े ही से उपलब्ध होता है. ये हमारे खाने की टेस्ट को डबल कर देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल करने से कई बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है. लहसुन में एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. ये मैंगनीज, कैल्शियम, कॉपर जैसे तमाम पोषक तत्वों से भरपूर होता है. लहसुन को अपनी डाइट में शामिल करने के कई सारे लाभ है, लेकिन ये कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद गुण इन बीमारियों को कंट्रोल करने में सहायक हैं. आज हम आपको बताएंगे कि लहसुन को किस प्रकार अपनी डाइट में शामिल करें, जिससे आपका कोलेस्ट्रॉल और शुगर लेवल कंट्रोल रहे.
कोलेस्ट्रॉल को करें कंट्रोल
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की प्रॉब्लम है, वे रोजाना कच्चे लहसुन का सेवन करें. इससे आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रहता है. अगर आप बढ़ते कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान हैं, तो सुबह एक गिलास पानी के साथ कच्चे लहसुन की कुछ कलियां भी खा सकते हैं.
ऐसे पाएं मोटापे से छुटकारा
अगर आप भी मोटापे से तंग आ गए हैं और अपना वेट लॉस करना चाहत हैं तो रोजाना कच्चे लहसुन की 1-2 कलियों का सेवन करें. ये आपके मोटापे को कम करे में मदद करेगा. कच्चे लहसुन का सेवन मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देकर फैट बर्न में मदद कर सकता है. बता दें कि सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से गट हेल्थ अच्छी बनी रहती है.
ब्लड शुगर को करें कंट्रोल
अगर आपके घर में भी किसी को डायबिटीज की प्रॉब्लम है तो आप लहसुन का सेवन कर सकते हैं, इससे आपका शुगर लेवल नॉर्मल रहेगा. लहसुन आपके ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाता है.
इम्यूनिटी स्ट्रांग करता है
कच्चे लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट और सल्फर कंपाउंड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इससे हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है. रोजाना लहसुन के सेवन करने से ये हमारे शरीर को बीमारियों और संक्रमण से बचाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें: 5 Types of Cheela: अब सुबह के नाश्ते की टेंशन खत्म, झटपट बनकर तैयार होगा ये हेल्दी नाश्ता