Advertisment

Relationship Tips: कहीं आपके पति ऑफिस में तो नहीं चला रहें चक्कर, इन टिप्स से करें पता

इन दिनों काफी लोगों का शादी के बाद भी अफेयर चलता है. जो कि किसी जुर्म से कम नहीं है. वहीं फिर भी काफी लोग ऐसे होते है. जिनका या तो बाहर किसी उनकी फ्रेंड के साथ अफेयर होता है या फिर क्लीग या बॉस के साथ होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
लाइफ़स्टाइल | रिलेशनशिप

Relationship Tips

Advertisment

Relationship Tips: रोज ना जानें ऐसे कितने मामले सामने आते रहते है. जिसमें पति के बाहर अफेयर चलते रहते है. पति पत्नी का जो रिश्ता होता है वो काफी ज्यादा प्यारा होता है और आए दिन ना जानें कितने केस ऐसे आते है. जिनमें लोगों के पति के बाहर अफेयर चलते है. जिससे पति -पत्नी का रिश्ता खराब हो जाता है. तियों का चक्कर अपनी फीमेल कलीग या बॉस के साथ होना तो बिल्कुल कॉमन हो गया है. अगर आप भी अपने पति की लॉयल्टी टेस्ट करना चाहती हैं तो ये खबर आपके लिए है. 

बार-बार क्लीग या बॉस का नाम 

अगर आपका पति अपनी किसी क्लीग या फिर अपनी बॉस का नाम बार बार ले रहा है, तो आप सावधान हो जाएं. अगर आपका पार्टनर घर आके भी कॉल पे बात करें, तो समझ जाएं दाल में कुछ काला है. 

ऑफिस में ज्यादा टाइम 

अगर आपका पति ज्यादा टाइम ऑफिस में रहता है. और जब आप पुछे तो वो आपको एक्सक्यूज दें. तो समझ लें.  

फीमेल क्लीग को लेकर ज्यादा फिक्र 

अगर आपका पति अपनी फीमेल क्लीग की कुछ ज्यादा ही फिक्र कर रहा है. फिक्र करना सही है, लेकिन हद से ज्यादा फिक्र करना रिश्ते को खराब करने की निशानी है. 

क्लीग या बॉस से ऑफिस के बाहर मिलना 

अगर आपका पति अपनी क्लीग या बॉस से ऑफिस से बाहर मिल रहा है. तो समझ जाइए कि वह ऑफिस में काम करने नहीं जाता है. 

कपड़ों को लेकर सावधान 

अगर आपका पति ऑफिस से आने के बाद अपने कपडों को लेकर ज्यादा चिंता कर रहा है. या फिर बार बार शीशे में खुद को निहार रहा है. तो आपको सचेत होने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें - Relationship Tips: रिलेशन में क्या है घोस्टिंग, क्या है इसका असर

ये भी पढ़ें - क्या आप जानते है Hotel और Motel के बीच में फर्क, जानिए क्या है इसमें अतंर

ऑफिस का बहाना करके घूमना कैंसिल 

अगर आप दोनों का कहीं बाहर जानें का प्लान बन गया है और पति उसे ऑफिस मीटिंग बोल के कैंसिल कर दें. तो समझ जाइए. 

ये भी पढ़ें - मुझे ही ज्यादा मच्छर क्यों काटते हैं? क्या आपके दिमाग में भी आती है ये बात जानें वजह

ये भी पढ़ें - आपकी स्किन के लिए कितना सही है विटामिन ई कैप्सूल, जानें एक्सपर्ट की सलाह

relationship tips relationship Relationship tips to stay fit Relationship Tips in hindi Good relationship tips
Advertisment
Advertisment