/newsnation/media/media_files/2025/09/17/foreign-leaders-wish-pm-modi-know-what-they-said-2025-09-17-15-27-00.jpg)
PM Modi@75
PM Modi@75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है. पीएम मोदी 75 साल के हो गए हैं. खास मौके पर पीएम मोदी दुनिया भर के नेता बधाई दे रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को बधाई दी. दुनिया के किन-किन नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए क्या कहा, आइये जानते हैं…
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने दी बधाई
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने कहा कि मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ गहरी दोस्ती पर गर्व है. हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए आभारी हैं. मैं जल्द ही आपसे मिलने की कामना करता हूं.
#WATCH ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने कहा, "मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ इतनी गहरी दोस्ती पर गर्व है, और हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए हर दिन आभारी हैं। प्रधानमंत्री, मैं… pic.twitter.com/ktFX173CZm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2025
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री ने दी बधाई
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि नमस्कार, मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी. आपके 75वें जन्मदिन पर मेरे और न्यूज़ीलैंड के आपके सभी दोस्तों की ओर से बधाई. हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड को वह सुरक्षा और समृद्धि मिले, जिसकी हमें तलाश है.
#WATCH न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा, "नमस्कार, मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी, आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूज़ीलैंड भर के आपके सभी मित्रों की ओर से आपको बधाई। क्योंकि आप 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं। मैं इस… pic.twitter.com/vvPzpSaHqf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2025
रूसी प्रधानमंत्री पुतिन ने दी बधाई
Russian President Putin extends greetings to Prime Minister Narendra Modi on his 75th birthday.
— ANI (@ANI) September 17, 2025
"Your work as head of government has earned you great respect from your compatriots and enormous prestige on the international stage. Under your guidance, India has achieved… pic.twitter.com/0jnj8tF0c0
मेलोनी ने भी दी बधाई
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/bU46pk08qR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2025
बेंजामिन नेतन्याहू ने भी दी बधाई
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ। आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ किया है, और हमने मिलकर भारत और इज़राइल की दोस्ती को आगे… pic.twitter.com/Rvj3xmAXSu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2025
डोमनिका के प्रधानमंत्री ने भी दी बधाई
On behalf of the Government and people of Dominica, I extend warm birthday greetings to Prime Minister @narendramodi of India. We deeply value India’s steadfast support, including life-saving assistance during the pandemic, and our cooperation on climate resilience and… pic.twitter.com/CZFfPCfO2m
— Roosevelt Skerrit (@SkerritR) September 17, 2025
भूटान के पीएम ने दी बधाई
Warm birthday wishes to Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi. Wishing you good health and long life. Grateful for your leadership and the special friendship between Bhutan and India. pic.twitter.com/XvlrhvYzJ8
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) September 17, 2025
गुयाना के राष्ट्रपति ने दी बधाई
@narendramodi on the joyous occasion of your 75th birth anniversary, I extend my warmest and most heartfelt congratulations. May this milestone be accompanied by continued health, abundant strength, and divine blessings as you carry forward your extraordinary mission of service…
— President Dr Irfaan Ali (@presidentaligy) September 16, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई
इससे पहले पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि अभी-अभी अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट किया, "अभी-अभी अपने मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं! वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए… pic.twitter.com/V0TXLytLAu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025