PM Modi's 75th Birthday: पीएम मोदी ने की धार से स्वदेशी खरीदने और बेचने की अपील

PM Modi's 75th Birthday: यह पार्क मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कपास किसानों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा. पार्क से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

PM Modi's 75th Birthday: यह पार्क मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कपास किसानों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा. पार्क से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

PM Modi's 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार जिले से देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत का बड़ा संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने विकसित भारत के संकल्प को एक बार फिर दोहराया और जनता से अपील की कि वह हर खरीददारी में ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को प्राथमिकता दें.

Advertisment

पीएम मित्र पार्क की आधारशिला

धार के बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम मित्र (PM MITRA) पार्क की आधारशिला रखी. यह पार्क मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कपास किसानों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा. पार्क से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

यह पार्क रेल, हाईवे और सड़क मार्ग से जुड़ा होगा, जिससे यहां तैयार माल को देश और विदेश भेजने में आसानी होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कदम भारत को वैश्विक स्तर पर टेक्सटाइल सेक्टर में नई पहचान दिलाएगा.

विकसित भारत के चार स्तंभ

प्रधानमंत्री मोदी ने धार की धरती से विकसित भारत की परिकल्पना को दोहराते हुए इसके चार प्रमुख स्तंभ बताए –

1. भारत की नारी शक्ति


2. भारत की युवा शक्ति


3. गरीब वर्ग


4. किसान

उन्होंने कहा कि इन चार स्तंभों के मजबूत होने से ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा होगा.

आत्मनिर्भर भारत का संकल्प

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब है – देश की ज़रूरतों को पूरा करने के साथ-साथ वैश्विक बाजार में भी भारतीय उत्पादों की पहचान बनाना. उन्होंने 140 करोड़ देशवासियों से आग्रह किया कि 'आप जो भी खरीदें, वह भारत में ही बना होना चाहिए.'

आभार और संदेश

प्रधानमंत्री ने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा कभी बेकार नहीं जाती, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देती है.

यह भी पढ़ें: PM Modi Birthday : पीएम मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह ने बताईं उनकी विशेषताएं

यह भी पढ़ें: PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने किया रक्तदान

CM Mohan Yadav PM Modi 75th Birthday Special PM Modi 75th birthday pm modi 75 PM modi
Advertisment