/newsnation/media/media_files/2025/02/11/leAbtzWCBkTpn6oRsvky.jpg)
वायरल फोटो Photograph: (X)
Indigo Airlines: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक फ्लाइट में बैठा दिखाई दे रहा है, लेकिन उसकी सीट के पास कोई खिड़की नहीं है. युवक ने इंडिगो एयरलाइंस को टैग करते हुए सवाल किया, “मैंने तो विंडो सीट के लिए पैसे दिए थे, लेकिन यहां खिड़की कहां है?”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
यह तस्वीर एक्स पर एक यूजर द्वारा पोस्ट की गई थी. फोटो में युवक फ्लाइट में बैठा हुआ है और उसकी सीट की दीवार पर केवल एक सफेद पैनल नजर आ रहा है, जहां आमतौर पर खिड़की होती है. यूजर ने इंडिगो एयरलाइंस को टैग करते हुए अपना अनुभव शेयर किया और पूछा कि उसे विंडो सीट के लिए पैसे देने के बावजूद खिड़की क्यों नहीं मिली.
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो गई और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया. कई यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं. किसी ने कहा, “यह तो डिजिटल विंडो होगी, जो अभी अपडेट नहीं हुई है!” तो किसी ने लिखा, “इंडिगो का नया ऑफर - विंडो सीट बिना विंडो के!”
ये भी पढ़ें- अवैध वसूली पर भड़का ड्राइवर, वीडियो बनाकर कर दिया पुलिसकर्मी को एक्सपोज
एयरलाइंस ने दिया जवाब
जब यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, तो इंडिगो एयरलाइंस ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. एयरलाइंस ने स्पष्ट किया कि “फ्लाइट की कुछ विशेष सीटों पर डिजाइन के कारण खिड़कियां नहीं होतीं, लेकिन वे फिर भी विंडो सीट कैटेगरी में आती हैं.”
Dei @IndiGo6E I paid for a window seat da.. where is the window 😁 #TravelParithabangalpic.twitter.com/Uk4qKXpQRk
— Pradeep Muthu (@muthupradeep) February 6, 2025
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले भी कई यात्रियों ने इस तरह की शिकायतें की हैं. कुछ अन्य एयरलाइंस में भी ऐसी सीटें होती हैं, जहां खिड़की नहीं होती, लेकिन उन्हें विंडो सीट के रूप में ही बेचा जाता है. यात्रियों का मानना है कि यदि सीट के पास खिड़की नहीं है, तो इसे विंडो सीट नहीं कहा जाना चाहिए. यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या एयरलाइंस को अपनी सीट कैटेगरी और बुकिंग पॉलिसी में अधिक स्पष्टता लानी चाहिए?
ये भी पढ़ें- प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर शरारती तत्वों ने किया कब्जा, सामने आए वीडियो