Divorce Hotel: शादीशुदा जोड़ा होटल बुक करता है, जहां वे एक-दूसरे के और करीब आता है. हनीमून पर भी कपल होटल बुक करता है. यह सब बात तो समझ आती है. लेकिन क्या तालाक के लिए भी कोई होटल बुक करता है. यह बात सुनने में ही आपको मजाक लग रही होगी.
लेकिन-लेकिन…ऐसा एक होटल है. जीं हां, ऐसा होटल है. हालांकि, यह होटल भारत में नहीं नहीं बल्कि सात समंदर दूर अमेरिका में है. अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में तालाक के लिए एक खास होटल बनाया गया है. इस खास होटल का नाम भी डिवोर्स होटल है. इस होटल में कपल्स रूम बुक करते हैं. इसके लिए उन्हें 10 हजार डॉलर तक खर्च करना पड़ता है.
तालाक चाहने वाले कपल्स के लिए जन्नत है यह होटल
आपको यह बात भले ही बेतुकी लगे लेकिन इस होटल का मकसद तालाक लेने वाले जोड़ों को एक जगह पर लाकर तालाक की प्रक्रिया को आसान बनाना है. होटल में एक सप्ताह के अंदर तालाक की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. यहां विशेषज्ञों की पूरी टीम बैठती है, जो तालाक लेने में मदद करती है. यह होटल उन कपल्स के लिए राहत की बात है, जो तालाक के लंबे और मुश्किल कानूनी दांवपेंचों से थक गए हैं.
क्या बोलती होटल की वेबसाइट
खास बात है कि होटल की वेबसाइट का कहना है कि यहां जोड़ों के आने का मकसद शादी खत्म करना बिल्कुल नहीं है बल्कि जिंदगी की एक नई शुरुआत करना है.