Advertisment

कहानी एक ऐसे होटल की जहां जाते हैं शादीशुदा कपल्स, लेकिन वापस आते हैं तालाकशुदा

हम आपको एक खास होटल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें जाते तो शादीशुदा कपल्स हैं लेकिन वहां उनका तालाक हो जाता है. इसके लिए 10 हजार डॉलर लगते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US hotel for Divorce of Married Couples
Advertisment

Divorce Hotel: शादीशुदा जोड़ा होटल बुक करता है, जहां वे एक-दूसरे के और करीब आता है. हनीमून पर भी कपल होटल बुक करता है. यह सब बात तो समझ आती है. लेकिन क्या तालाक के लिए भी कोई होटल बुक करता है. यह बात सुनने में ही आपको मजाक लग रही होगी. 

लेकिन-लेकिन…ऐसा एक होटल है. जीं हां, ऐसा होटल है. हालांकि, यह होटल भारत में नहीं नहीं बल्कि सात समंदर दूर अमेरिका में है. अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में तालाक के लिए एक खास होटल बनाया गया है. इस खास होटल का नाम भी डिवोर्स होटल है. इस होटल में कपल्स रूम बुक करते हैं. इसके लिए उन्हें 10 हजार डॉलर तक खर्च करना पड़ता है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM मोदी के लिए प्रयागराज में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति से भी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, तैयारी जानकर रह जाएंगे हैरान

तालाक चाहने वाले कपल्स के लिए जन्नत है यह होटल

आपको यह बात भले ही बेतुकी लगे लेकिन इस होटल का मकसद तालाक लेने वाले जोड़ों को एक जगह पर लाकर तालाक की प्रक्रिया को आसान बनाना है. होटल में एक सप्ताह के अंदर तालाक की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. यहां विशेषज्ञों की पूरी टीम बैठती है, जो तालाक लेने में मदद करती है. यह होटल उन कपल्स के लिए राहत की बात है, जो तालाक के लंबे और मुश्किल कानूनी दांवपेंचों से थक गए हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद इस मशहूर कथावाचक ने निकाली सनातन यात्रा, बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर कर दी बड़ी मांग

क्या बोलती होटल की वेबसाइट

खास बात है कि होटल की वेबसाइट का कहना है कि यहां जोड़ों के आने का मकसद शादी खत्म करना बिल्कुल नहीं है बल्कि जिंदगी की एक नई शुरुआत करना है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महाराष्ट्र में हुआ बड़ा खेला: न शिंदे न फडणवीस…अब यह नेता बनेगा मुख्यमंत्री! शपथ ग्रहण से पहले हुआ बदलाव

US
Advertisment
Advertisment
Advertisment