Advertisment

केले का डर, जहां जाती है सामने से हटवा देती हैं, मंत्री जी को आखिर ऐसी क्या दिक्कत है!

क्या किसी को किसी फल से भी डर लग सकता है. हाल ही में एक अजीब सी घटना सामने आई है, जिसमें स्वीडन की एक मंत्री को केलों से डर लगता है. जानें आखिर ऐसा क्यों है.

author-image
Priya Gupta
New Update
bananaphobia

Photo-social media

Advertisment

हर इंसान को किसी को किसी न किसी चीज से डर लगता ही है. किसी को अंधेरे से, तो कोई कीड़ों-मकोड़ों से.  लेकिन क्या किसी को किसी फल से भी डर लग सकता है. हाल ही में एक अजीब सी घटना सामने आई है, जिसमें स्वीडन की एक मंत्री को केलों से डर लगता है. दरअसल, स्वीडन की लैंगिक समानता मंत्री पॉलिना ब्रैंडबर्ग (Paulina Brandberg) के पास एक बेहद दुर्लभ फोबिया है, जिसे "बनानाफोबिया" कहा जाता है. 

कहीं दौरे पर जाती हैं तो स्टाफ वहां से केला हटा देते हैं

पॉलिना का यह डर इतना गहरा है कि जब वह किसी भी सार्वजनिक दौरे पर जाती हैं, तो उनके स्टाफ को यह ध्यान रखना होता है कि उस स्थान पर कहीं भी केला न हो. इसके अलावा, जब भी कोई महत्वपूर्ण कार्यक्रम या लंच होता है, तो वहां से केले को हटाने का खास ध्यान रखा जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉलिना ने 2020 में ट्विटर पर इस अजीब फोबिया के बारे में खुलासा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने वह पोस्ट हटा दी थी. उस पोस्ट में पॉलिना ने इसे दुनिया का सबसे अजीब फोबिया बताया था, जो कई बार उनकी जिंदगी में परेशानी का कारण बन चुका है.

 वीआईपी लंच के दौरान केलों को हटा दिया गया

इस मामले में और एक दिलचस्प पहलू है. स्वीडन की एक और राजनेता, टेरेसा कार्वालो ने भी अपने ट्विटर पर यह माना है कि उन्हें भी बनानाफोबिया है. उन्होंने कहा कि वह पॉलिना की स्थिति को पूरी तरह से समझती हैं और उनका अनुभव भी कुछ ऐसा ही है. हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि पॉलिना के स्टाफ ने एक ई-मेल भेजा था, जिसमें यह अनुरोध किया गया था कि किसी भी आधिकारिक कार्यक्रम या वीआईपी लंच के दौरान केलों को हटा दिया जाए.

ये भी पढ़ें-बाइक, और कार नहीं, इस शख्स ने रेंट पर लिया बैल, किराया सुनकर रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam Update: सिलेबस कम करने को लेकर हो रहे कंफ्यूजन को सीबीएसई ने किया दूर, जानें क्या है सच

ये भी पढ़ें-Kartika Purnima: कार्तिक पूर्णिमा पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को इन संदेशों जरिए करें विश, जीवन होगा मंगलमय!

Education News phobia Chrometophobia claustrophobia cause of phobia Education News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment