कोरोना की वजह से रद्द हुई नेकेड बाइक राइड, हजारों नग्न प्रतियोगी लेते हैं हिस्सा

आयोजकों ने कहा कि काफी सोचने-विचारने के बाद उन्होंने ये तय किया कि इस साल नेकेड बाइक राइड को रद्द करना बहुत जरूरी है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
naked1

नेकेड बाइक राइड( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

कोरोनोवायरस महामारी की वजह से इस साल होने वाले फिली नेकेड बाइक राइड होने की उम्मीद अब खत्म हो चुकी है. साल में एक बार होने वाली ये अनोखी बाइक राइड आमतौर पर फिलाडेल्फिया और इसके पर्यटन स्थलों के आसपास निकाली जाती है, जिसमें हजारों नेकेड साइकिल चालक शामिल होते हैं. बता दें कि ये बाइक राइड अगस्त के आखिर में निर्धारित किए गए थे. लेकिन आयोजकों ने कहा कि शहर में COVID-19 के मामलों को देखते हुए इस साल इसका आयोजन नहीं हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने अपने ही अधिकारी को किया गिरफ्तार, वजह जान कांप जाएगी रूह

आयोजकों ने कहा कि काफी सोचने-विचारने के बाद उन्होंने ये तय किया कि इस साल नेकेड बाइक राइड को रद्द करना बहुत जरूरी है. उन्होंने इस बाइक राइड में शामिल होने वाले लोगों को संदेश देते हुए कहा कि अगले साल यानि 2021 में इसके आयोजन की काफी उम्मीदें हैं. आयोजकों ने कहा, ''हमें अगले साल एक बेहतर और स्वस्थ वातावरण में इसके आयोजन की काफी उम्मीदें हैं, तब तक आप सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें और सुरक्षित रहें.''

ये भी पढ़ें- 76 साल के बुजुर्ग ने 71 साल की गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, लव स्टोरी जानकर भर आएंगी आंखें

पेन्सिलवेनिया के फिलाडेल्फिा में होने वाली नेकेड बाइक राइड का मुख्य उद्देश्य शरीर की सकारात्मक छवि को बढ़ावा देना, साइकिल चालकों की सुरक्षा और ईंधन से चलने वाले वाहनों पर निर्भरता को खत्म करना है. इंडिपेंडेंस हॉल, लिबर्टी बेल और फिलाडेल्फिया म्यूजियम ऑफ स्टेप्स सहित दर्शनीय स्थलों की सैर करते हुए राइडर्स 16 किलोमीटर का सफर तय करते हैं. इस साल होने वाले 12वें फिली नेकेड बाइक राइड को 29 अगस्त के लिए निर्धारित किया गया था. आमतौर पर ये बाइक राइड सितंबर में आयोजित की जाती है, जब शहर का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है.

Source : News Nation Bureau

USA Bike Ride Naked Bike Ride Philadelphia Pennsylvania Philly Naked Bike Ride
Advertisment
Advertisment
Advertisment