पूरे चेहरे पर उग आते हैं घने बाल, बच्चे ने गंभीर बीमारी के आगे कभी नहीं टेके घुटने, भावुक कर देगी कहानी

वरवोल्फ सिंड्रोम से पीड़ित ललित ने कभी भी इस बीमारी से हार नहीं मानी. पुलिस अधिकारी बनने की तमन्ना लिए जीवन में आगे बढ़ रहे ललित ने बताया कि अनजान लोग उन पर पत्थर से हमला करते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
पूरे चेहरे पर उग आते हैं घने बाल, बच्चे ने गंभीर बीमारी के आगे कभी नहीं टेके घुटने, भावुक कर देगी कहानी

माता पिता के साथ ललिट पाटीदार

Advertisment

हमने बचपन में इतिहास की पढ़ाई करते हुए आदि मानवों के बारे में काफी कुछ पढ़ा है. तस्वीरों में हम देखते थे कि आदि मानवों के पूरे शरीर पर काफी बड़े-बड़े बाल हुआ करते थे. इतना ही नहीं उनका चेहरा भी बड़े-बड़े बालों से ही ढका हुआ रहता था. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हमारी ही तरह एक साधारण इंसान है लेकिन उसका चेहरा आदि मानव की तरह है. जी हां, ललित पाटीदार नाम के इस लड़के का चेहरा 5 सेंटीमीटर के बालों से ढका हुआ रहता है. मध्य प्रदेश के रहने वाले 13 साल के ललित के चेहरे पर जन्म से ही बाल उगते आ रहे हैं. ललित के चेहरे पर उग रहे बाल की मुख्य वजह वरवोल्फ सिंड्रोम है. ललित कंजेनिटल हायरट्राइकोसिस (congenital Hypertrichosis) नाम की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं. फिलहाल इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है.

ये भी पढ़ें- Pulwama Attacks: जिग्नेश मेवाणी ने हमले को दलितों से जोड़ा, लोगों ने जमकर सुनाई गंदी गालियां

वरवोल्फ सिंड्रोम से पीड़ित ललित ने कभी भी इस बीमारी से हार नहीं मानी. पुलिस अधिकारी बनने की तमन्ना लिए जीवन में आगे बढ़ रहे ललित ने बताया कि अनजान लोग उन पर पत्थर से हमला करते हैं. कई लोग तो उन्हें बंदर कहकर बुलाते हैं. अच्छी बात ये है कि ललित के परिवार और उनके दोस्तों ने हमेशा उनका साथ दिया और ऐसे क्रूर लोगों ने हमेशा इनकी सुरक्षा की. ललित ने बताया कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके चेहरे के बालों की वजह से उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत होती थी. बालों की वजह से ही वे दाएं-बाएं देख पाने में भी असक्षम थे. ललित ने बताया कि कई बार उनके दिल में ऐसी चाहत आई कि वे भी बाकी के बच्चों की तरह सामान्य दिखें, लेकिन उन्हें मालूम चल गया कि ऐसा संभव नहीं है. जिसके बाद उन्होंने अपने मन में ठान ली और अपने प्राकृतिक चेहरे के साथ ही खुश हैं.

ये भी पढ़ें- कुंभ 2019: श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बनी ये ये महिला अघोरी, फैलिमी बैकग्राउंड जानने के बाद उड़ जाएंगे होश

ललित अपनी कक्षा के होनहार छात्रों में से एक है. स्कूल के प्रधानाध्यापक बाबूलाल मकवाना कहते हैं कि शुरुआत में बच्चे ललित के पास जाने में और उससे बातचीत करने में काफी कतराते थे, लेकिन समय के साथ-साथ सब सामान्य हो गया. ललित के कई सारे दोस्त हैं, जो उसके साथ अच्छे से मिल-जुलकर रहते हैं. कंजेनिटल हायरट्राइकोसिस बीमारी में पीड़ित के पूरे शरीर पर मौजूद बाल काफी तेजी से बढ़ते हैं. बीमारी के तहत शरीर पर उगने वाले बाल 5 सेंटींमीटर कर लंबे हो जाते हैं. फिलहाल ललित के पिता बंकटलाल ने कुछ ऐसे डॉक्टरों से संपर्क किया है, जो अमेरिका में इस बीमारी के इलाज के लिए वहां के डॉक्टरों के साथ लगातार संपर्क साधे हुए हैं.

Source : Sunil Chaurasia

madhya-pradesh Weird News Bizarre News congenital Hypertrichosis weird disease
Advertisment
Advertisment
Advertisment