मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था लड़का, 25000 वोल्ट के तार ने चूस लिया शरीर का सारा खून

पुलिस ने बताया कि 15 साल एम. गणेश्वर तमिलनाडु सरकार के एक क्वालिटी इंस्पेक्टर का बेटा था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
train3

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

आज के समय में मोबाइल फोन जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. हालांकि, इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं, जो काफी खतरनाक हैं. स्मार्ट फोन के इस दौर में मोबाइल से सेल्फी लेना बहुत ही आम बात हो गई है. क्या लड़का और क्या लड़की, सभी सेल्फी के दीवाने बने घूम रहे हैं.

आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती हैं, जिसमें किसी न किसी शख्स को सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवानी पड़ती है. इसी सिलसिले में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी.

ये भी पढ़ें- मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था लड़का, 25000 वोल्ट के तार ने चूस लिया शरीर का सारा खून

तिरुनेलवेली में मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि 15 साल एम. गणेश्वर तमिलनाडु सरकार के एक क्वालिटी इंस्पेक्टर का बेटा था. लड़के के पिता रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से आए अनाज की ढुलाई का निरीक्षण करते हैं.

पुलिस के मुताबिक ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार की अनदेखी कर लड़का ट्रेन के ऊपर चढ गया और सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही 25,000 वोल्ट के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

Source : News Nation Bureau

Selfie Tamilnadu Selfie Death Tamilnadu Police Tamilnadu News
Advertisment
Advertisment
Advertisment