चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारत सरकार ने कई चीनी मोबाइल ऐप को बैन कर दिया है, जिनमें TikTok और PUBG सबसे प्रमुख हैं. भारत में PUBG लाखों-करोड़ों लोगों के लिए एक लत बन चुकी थी, जिससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो गया था. ऐसे में सरकार के इस कदम से देश के लाखों-करोड़ों परिवारों ने राहत की सांस ली है. इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से PUBG को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
ये भी पढ़ें- वीडियो गेम में हारने के बाद 11 साल के बच्चे ने 9 साल की बच्ची का सिर कुचला, जानें पूरा मामला
दिल्ली के तिमारपुर में रहने वाले 15 साल के एक लड़के को PUBG खेलने की ऐसी लत लगी कि उसने अपने परिवार को बड़ी मुसीबत में डाल दिया. बताया जा रहा है कि लड़के ने PUBG के बड़े लेवल तक पहुंचने के लिए अपने 65 वर्षीय दादा के पेंशन खाते से कुल 2 लाख 34 हजार रुपये पेटीएम में ट्रांसफर कर लिए. दादा के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर होने के बाद 8 मई को उनके मोबाइल फोन पर 2500 रुपये के ट्रांजेक्शन का मैसेज आया था. लेकिन जब उन्होंने अपना अकाउंट बैलेंस चेक किया तो उनके अकाउंट में केवल 275 रुपये ही बचे थे. जिसके बाद लड़के के दादा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें- प्यार में धोखा खाए युवक ने कर दिया ऐसा कांड, पूरे शहर में मच गई सनसनी
पुलिस ने मामले की जांच को बीते 1 सितंबर को साइबर ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद साइबर ब्रांच ने उस पेटीएम अकाउंट का पता लगाया, जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे. जांच में मालूम चला कि पेटीएम अकाउंट आरोपी लड़के के दोस्त का था. अधिकारियों ने जब पेटीएम अकाउंट होल्डर से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. हालांकि, पीड़ित दादा ने इस पूरे मामले में अपने पोते की करतूत पकड़े जाने के बाद केस वापस ले लिया. जिसके बाद आरोपी लड़के के खिलाफ अब किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी.
Source : News Nation Bureau