Advertisment

सिंदूर लेकर 17 साल का लड़का पहुंचा स्कूल, क्लास रूम में ही कर ली 'शादी'

नाबालिग लड़का-लड़की को स्कूल के क्लासरूम में ही 'शादी' करने की यह घटना आंध्र प्रदेश का है. बताया जा रहा है कि एक 17 साल का नाबालिग लड़का सिंदूर और मगलसूत्र ले कर स्कूल पंहुचा और क्लास में ही शादी कर ली.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
shadi

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : File)

Advertisment

नाबालिग लड़का-लड़की को स्कूल के क्लासरूम में ही 'शादी' करने की यह घटना आंध्र प्रदेश का है. बताया जा रहा है कि एक 17 साल का नाबालिग लड़का सिंदूर और मगलसूत्र ले कर स्कूल पंहुचा और क्लास में ही शादी कर ली. जिसके बाद उसके शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. खबर के मुताबिक 17 साल का लड़का अपने साथ मंगलसूत्र लेकर आया था और क्लासरूम में ही उसने लड़की को सिंदूर भी लगा दिया.

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के राजामहेंद्रवरम में स्थित जूनियर कॉलेज में नाबालिग लड़का ने अपने सहपाठी नाबालिग लड़की से शादी कर ली. वैसे बता दें कि पुलिस ने चाइल्ड मैरेज एक्ट 2006 के तहत केस दर्ज किया है और उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने 'शादी करवाई'. पुलिस को तब जानकारी मिली जब शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. खबर के मुताबिक एक अन्य नाबालिग लड़की ने ही तस्वीरें क्लिक कीं. शादी करने वाले छात्र और छात्रा को कॉलेज से निकाल दिया है और ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह शादी कानूनी रूप से वैध नहीं है. दोनों लड़के और लड़की इंटरमीडियट की पढ़ाई कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश के महिला आयोग ने कहा है कि वह लड़की को रहने के लिए जगह मुहैया कराएगा. आंध्र प्रदेश महिला आयोग की चेयरपर्सन वसीरेड्डी पद्मा ने कहा है कि लड़की के पैरेंट्स ने उसे वापस घर आने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद लड़की को वन स्टॉप सेंटर में काउंसिलिंग के लिए ले जाया गया है .

Source : News Nation Bureau

Child Marriage Act Minor boy and girl Minor Marries Teens Marries क्लासरूम में शादी आन्ध्र प्रदेश नाबालिग शादी
Advertisment
Advertisment