भारत में कोरोनावायरस (Corona Virus) के मामलों की रफ्तार दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. देशभर में अब रोजाना 60 हजार से भी ज्यादा नए केस आ रहे हैं. शनिवार, 8 अगस्त तक पूरे भारत में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 20,88,611 हो गई है, इनमें से 14 लाख 27 हजार लोग रिकवर भी हो चुके हैं. देशभर में कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 42,518 हो गया है. लेकिन, राहत की बात ये है कि देश में महामारी से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- भगवान ऐसी पत्नी किसी को न दे! पहले पति से लूटी 1 करोड़, दूसरे से 45 लाख और फिर तीसरे से...
इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खजुराहो में एक 2 महीने के नवजात बच्चे ने कोरोना वायरस को धूल चटाकर शुक्रवार को घर वापसी कर ली. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को उपचार के तौर पर केवल मां का दूध ही दिया जा रहा था, जो उसके लिए अमृत साबित हुआ. मां के पौष्टिक दूध की वजह से ही बच्चे ने काफी तेजी से रिकवरी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस से पीड़ित मां ने 13 जून को बच्चे को जन्म दिया था. जिसके बाद वे अपने गांव लौट आए थे. गांव आने के करीब 1 महीने बाद बच्चे की तबीयत खराब हुई तो उसका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें नवजात पॉजिटिव निकला.
ये भी पढ़ें- खुदाई का काम कर रहे मजदूर के हाथ लगा ऐसा खजाना, रातों-रात हो गया मालामाल
बच्चे के माता-पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं. कोरोना से संक्रमित हुए बच्चे को खजुराहो में स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. बच्चे की देखभाल के लिए मां भी केयर सेंटर में ही मौजूद थी. खजुराहो कोविड सेंटर के एक अधिकारी डॉ. विनीत शर्मा ने बताया कि जन्म के बाद बच्चों को 6 महीने तक केवल मां का ही दूध पिलाया जाता है, जिसका पूरा ध्यान रखा गया था. उन्होंने बताया कि सेंटर में रह रहे बच्चे और उसकी मां के लिए काफी अच्छे इंतजाम किए गए थे, जिसकी वजह से बच्चा तेजी से रिकवरी कर रहा था.
Source : News Nation Bureau