4 फीट की दुल्हन और 3 फीट के दूल्हे ने लिए 7 फेरे, कोरोना से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संपन्न हुई ये अद्भुत शादी

धुले के शिरपुर तहसील में 29 साल के झामरु राजेंद्र कोली ने 19 साल की नैना की मांग में सिंदूर भरकर उसे सात जन्मों के लिए अपना जीवनसाथी बना लिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Rajendra Naina

राजेंद्र और नैना( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण भारत में अप्रैल, मई और जून में होने वाली लाखों शादियां टाल दी गई हैं. हालांकि, इस बीच जितनी भी शादियां हो रही हैं.. वे चारों ओर चर्चाओं में बनी हुई हैं. कोई वीडियो कॉल के जरिए ऑनलाइन शादी कर रहा है तो कोई सात फेरे लेने के बाद वीडियो कॉल पर माता-पिता और सास-ससुर से आशीर्वाद भी ग्रहण कर ले रहा है. इतना ही नहीं लॉकडाउन के दौरान ऐसी भी कई वीडियो आईं जिनमें दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को जयमाला पहनाने के लिए डंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Video: कोरोना वायरस से बचने के लिए इस दूधिया ने निकाला शानदार तरीका, ग्राहकों को ऐसे बेच रहा है दूध

इसी बीच महाराष्ट्र के धुले जिले से एक बेहद ही अद्भुत शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. धुले के शिरपुर तहसील में 29 साल के झामरु राजेंद्र कोली ने 19 साल की नैना की मांग में सिंदूर भरकर उसे सात जन्मों के लिए अपना जीवनसाथी बना लिया. खास बात ये है कि दूल्हा और दुल्हन दोनों का शारीरिक रूप से विकास नहीं हुआ. राजेंद्र की लंबाई 3 फीट है तो उसकी पत्नी नैना 4 फीट की है. इसके अलावा नैना ने राजेंद्र के मुकाबले ज्यादा पढ़ाई भी कर रखी है. नैना 12वीं पास है तो वहीं राजेंद्र ने 10वीं तक ही पढ़ाई की है.

ये भी पढ़ें- Viral Video: जान बचाने के लिए मरने का नाटक कर रहा था सांप, फिर जैसे ही शख्स ने किया उठाने का प्रयास तभी...

राजेंद्र और नैना के परिजनों ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा पालन करते हुए बुधवार को ये अद्भुत शादी कराई. लॉकडाउन की वजह से दोनों परिवार के रिश्तेदार भी शादी में नहीं पहुंच सके. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी पहले ही तय हो चुकी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से शादी की बात आगे नहीं बढ़ पा रही थी. जिसके बाद दोनों परिवारों ने शादी की पक्की कर गांव में ही एक साधारण समारोह के बीच शादी संपन्न करा दी.

Source : News Nation Bureau

MAHARASHTRA NEWS corona-virus coronavirus lockdown Weird News Offbeat News Dhule District Maharashtra Couple marriage in lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment