उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में पड़े एक लावारिस बैग की जांच की गई तो उसमें एक नवजात बच्ची मिली. सड़क किनारे बैग में नवजात बच्ची मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें- इस देश में बेटी के 21 की उम्र तक सेक्स नहीं करने पर परिवार मनाता है जश्न
मेरठ के थाना परतापुर के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6.30 बजे कैलाश डेरी के पास राहगीरों को सड़क किनारे एक बैग पड़ा दिखा था, जिसमें से किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. राहगीरों ने बैग खोलकर देखा तो उसके अंदर एक नवजात बच्ची थी, जिसकी उम्र करीब तीन महीने बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- मरीज देखता रहा पसंदीदा शो 'बिग बॉस', डॉक्टरों ने कर दी ओपन ब्रेन सर्जरी
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. सतीश कुमार के अनुसार, बच्ची फिलहाल ‘चाइल्ड हेल्प लाइन’ की निगरानी में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Source : News Nation Bureau