सन् 1978 में इस्माइल ने चुराए थे 20 रुपये, 41 साल बाद कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

यह मामला शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचा था, जहां प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार नामदेव के कहने पर इस मामले को खत्म कर दिया गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
लड़की को फेसबुक पोस्ट करना पड़ा महंगा, अदालत ने सुनाया हैरान कर देने वाला फैसला

सांकेतिक तस्वीर

Advertisment

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. साल 1978 में हुई 20 रुपये की चोरी के मामले में लोक अदालत की कोशिशों के बाद 41 साल बाद जाकर अब फैसला आया है. आरोपी इस्माइल खान ने 1978 में माधोगंज नामक इलाके में बस की टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगे बाबूलाल की जेब से 20 रुपये चुरा लिए थे. जिसके बाद बाबूलाल ने पुलिस में चोरी का मामला दर्ज कराया था. 20 रुपये की चोरी का मामला कोर्ट पहुंचा और काफी समय तक लंबित पड़ा रहा.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे के लिए 19 जुलाई को होगा टीम इंडिया का ऐलान, धोनी को लेकर असमंजस जारी

इसके बाद ये मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया गया, जहां इस्माइल ने सुनवाई पर आना बंद कर दिया. इस्माइल की गैर-मौजूदगी में कोर्ट मे इस्माइल के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया. हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने इस्माल को गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के 15 साल बाद खोजकर गिरफ्तार किया. जिसके बाद इस्माइल करीब 4 महीने तक जेल में भी रहा.

ये भी पढ़ें- World Cup: बाउंड्रीज के आधार पर इंग्लैंड को मिली जीत पर उठे सवाल, इयॉन मॉर्गन ने दिया करारा जवाब

न्यायालय के अधिकारी ने बताया, 'यह मामला शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचा था, जहां प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार नामदेव के कहने पर इस मामले को खत्म कर दिया गया है. न्यायालय ने बाबूलाल को इस बात पर मनाया कि इस्माइल 4 महीने तक जेल में रह चुका है और वारदात को भी 41 साल हो चुके है. इसलिए इस केस को चलाने का कोई मतलब नहीं है.' सुनवाई के दौरान 64 साल के बाबूलाल ने कहा, "साहब, मैं आरोपी को नहीं जानता. इतने साल बीत गए, अब मामला खत्म कर दीजिए. इसके बाद फरियादी की सहमति से मामला खत्म कर दिया गया."

Source : Sunil Chaurasia

madhya-pradesh मध्य प्रदेश पुलिस मध्य प्रदेश bus ticket अजब गजब Gwalior ग्वालियर Theft चोरी कोर्ट माधोगंज बस टिकट weird n
Advertisment
Advertisment
Advertisment