Advertisment

यहां एक ही टब में दो बच्चों को नहलाना कराना गैरकानूनी, जानिए 50 अजीबो-गरीब कानूनों को

ऐसे ही कई चीजें इसके तहत थीं जो आम आदमी के गले नहीं उतरतीं थीं. आइए दुनिया के कुछ ऐसे देशों के अजीबो गरीब कानून के बारे में जानें जिन्‍हें जानने के बाद आप अपना सिर पीट लेंगे

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
यहां एक ही टब में दो बच्चों को नहलाना कराना गैरकानूनी, जानिए 50 अजीबो-गरीब कानूनों को

प्रतिकात्‍मक चित्र

Advertisment

जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले धारा 370 और अनुच्‍छेद 35 A वास्‍तव में अजीबो-गरीब कानून थे. 35 ए के तहत जम्मू-कश्मीर की कोई महिला अगर भारत के किसी अन्य राज्य के व्यक्ति से विवाह कर ले तो उस महिला की नागरिकता समाप्त हो जाती थी. अगर वह पकिस्तान के किसी व्यक्ति से विवाह कर ले तो उसे भी जम्मू-कश्मीर की नागरिकता मिल जाती थी. ऐसे ही कई चीजें इसके तहत थीं जो आम आदमी के गले नहीं उतरतीं थीं. आइए दुनिया के कुछ ऐसे देशों के अजीबो गरीब कानून के बारे में जानें जिन्‍हें जानने के बाद आप अपना सिर पीट लेंगे. जैसे सैन फ्रांसिस्को में आप अपनी कार अंडरवियर से साफ़ नहीं कर सकते है या फिर सिंगापुर में च्यूइंग गम चबाना गैरकानूनी है, आइए 50 ऐसे विचित्र कानूनो को जानें..

  • इंडोनेशिया में हस्तमैथुन करते पाए जाने पर सिर कलम करने का सजा का प्रावधान है.
  • सन सल्वाडोर में नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने वाले शख्स को आग से झुलसाकर मारने का प्रावधान है.
  • बेहराइन में एक पुरुष ही कानूनी तौर पर किसी महिला के गुप्तांग की जांच (दर्पण देखकर) कर सकता है.
  • रोड आइलैंड पर रविवार के दिन एक ही ग्राहक को टूथ पेस्ट व टूथ ब्रश बेचना गैरकानूनी है.
  • मिनियापोलिस के अलेक्जेंड्रिया में एक पुरुष का सार्डिन मछली की मौजूदगी में महिला के साथ यौन संबंध स्थापित करना गैरकानूनी है.
  • सिंगापुर में च्यूइंग गम चबाना गैरकानूनी है.
  • एरिजोना में ऊंट का शिकार करना गैरकानूनी है.
  • नॉर्थ कैरोलीना मरे लोगों के सामने कसम लेना गैरकानूनी कृत्य है.
  • फ्लोरिडा में पॉर्क्यूपाइन (कांटेदार जानवर) के साथ यौन क्रिया करना गैरकानूनी है.
  • बर्मा में इंटरनेट का इस्तेमाल करना कानून के खिलाफ है. अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाता है, तो उसे जेल हो सकती है.
  • लोआ में घोड़ों का फायर हाइड्रेंट चबाना या खाना गैरकानूनी कृत्य है. इसलिए घोड़े मालिक जरा सावधान.
  • वर्माउंट में महिला को नकली दांत लगाने से पहले पति से लिखित में सहमति लेना जरूरी है.
  • लॉस एंजिल्स में एक ही टब में दो बच्चों को स्नान कराना गैरकानूनी है.
  • ओकलाहोमा में अगर आपके बाथटब में गधा सोता पाया गया, तो ये कानून के खिलाफ है.
  • इजरायल में रविवार के दिन नाक झाड़ने पर आप पर मामला दर्ज हो सकता है.
  • स्वीडन में वेश्याओं की सेवाएं लेना गैरकानूनी है. जबकि यहां वेश्यावृत्ति वैध है.
  • थाईलैंड में बगैर अंडरवियर पहने घर से बाहर निकलना गैरकानूनी कृत्य है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने कोई उछल-कूद की तो PoK से भी धोना पड़ेगा हाथ, RSS का बड़ा बयान

  • ओकलाहोमा में ऑटोमोबाइल से छेड़छाड़ करना अवैध है.
  • जर्मनी के राजमार्ग पर गाड़ी रोकना गैरकानूनी है.
  • तुर्की में 80 साल के वयोवृद्ध के पायलट बनने पर प्रतिबंध है.
  • कैलिफोर्निया में छोटे तलाब में बच्चे को खेलता छोड़ना गैरकानूनी है.
  • पेनसिल्वेनिया में बाहर खुले में फ्रिज के ऊपर नींद लेना गैरकानूनी कृत्य है.
  • नेवाडा के युरेका में मूंछों वाले मर्दों का महिलाओं को kiss करना गैरकानूनी है.
  • ओहियो में मछली को शराब पिलाना गैरकानूनी कृत्य है.

यह भी पढ़ेंः धारा-370 को समाप्त करने से पहले अमित शाह की यह फोटो हो गई Viral

  • शिकागो में ऐसी जगह पर खाना गैरकानूनी है, जहां पर आग हो.
  • फ्लोरिडा के मियामी में पुलिस थाने में स्केटिंग करना कानून के खिलाफ है.
  • फ्लोरिडा में रविवार के दिन अविवाहित महिलाओं का पैराशूट पर उड़ना गैरकानूनी है. इसके लिए उन्हें जेल भी हो सकती है.
  • टेक्सास में होटल की दूसरी मंजिल से किसी भैंस पर गोली चलाना गैरकानूनी है.
  • कोलराडो के शहरी क्षेत्र में किसी पक्षी का शिकार करना गैरकानूनी है.
  • लोवा में पुरुषों का बीयर की तीन सिप लेना गैरकानूनी है, अगर वे अपनी पत्नी के साथ बिस्तर पर हों.
  • कैलिफोर्निया के शिको में अगर कोई शख्स शहरी सीमा के भीतर न्यूक्लियर डिवाइस विस्फोट करता है, तो उसे 500 डॉलर यानी 30 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा.
  • ओकलाहोमा में अगर आपने किसी कुत्ते को चिढ़ाने की कोशिश की, तो आपको हिरासत में ले लिया जाएगा.
  • ऊटाह में सड़क किनारे पेपर बैग में वायलिन कैरी करना गैरकानूनी है.

यह भी पढ़ेंः डाक विभाग में बंपर भर्ती, बिहार, असम, पंजाब, गुजरात, केरल और कर्नाटक में 10066 पद खाली, आज ही करें आवेदन

  • सैन फ्रांसिस्को में सड़क किनारे घोड़े के खाद का 6 फीट ऊंचा ढेर लगाना गैरकानूनी है.
  • टेक्सास के देवोन में अर्धनग्न होकर फर्नीचर बनाना कानून के खिलाफ है.
  • मोन्टाना के बोजमैन में एक कानून के तहत सूर्यास्त के बाद घर के आंगन में सभी तरह की यौन गतिविधियों पर प्रतिबंध है.

यह भी पढ़ेंः शादी के बाद इस एक्ट्रेस का छिन गया था घर, आर्ट‍िकल 370 हटने पर किया ये Tweet

  • कैलिफोर्निया में ड्राइवर रहित वाहन को 60 मील/ घंटे के अधिक रफ्तार से चलाना गैरकानूनी है.
  • फ्लेरिडा में सार्वजनिक रूप से पुरुषों के स्ट्रेपलेस (बिना फीते) गाउन पहनने पर प्रतिबंध है. ऐसा करने पर उन्हें जुर्माना हो सकता है.
  • दक्षिण कैरोलीना में रविवार के दिन अदालत भवन के बाहर महिलाओं को मारना गैरकानूनी नहीं है.

यह भी पढ़ेंःतिलवाड़ा-टिहरी मोटरमार्ग पर बादल फटने से तबाही, मलबे में दबी गाड़ियां

  • टेनेसी में अगर आप कार ड्राइव करते वक्त सो गए, तो फिर आप कानून तोड़ने के भागीदारी होंगे.
  • पेनसिल्वेनिया के दानविले में आग लगने के एक घंटे पहले फायर नोजल चेक होना जरूरी है.
  • विस्कॉन्सिन के कॉनर्सविले में यौन क्रिया के दौरान जब महिला ऑरगेज्म के करीब हो, तब पुरुष द्वारा बंदूक फायर करना गैरकानूनी है.
  • पेन्सिलवेनिया में डॉलर को धागे से बांध कर दूसरों को झांसा देना कानून के खिलाफ है.
  • न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में सैंडविच को ‘कॉर्न्ड बीफ सैंडविच’ बोलना गैरकानूनी है, अगर वह सफेद व मेयोनाइज ब्रेड से बना हो.

यह भी पढ़ेंः Facebook ला रहा दिमाग पढ़ने वाली डिवाइस, आप सोचेंगे और हो जाएगा टाइप

  • सन फ्रांसिस्को में कार वॉशिंग के दौरान कार को अंडरवेयर से साफ करना गैरकानूनी है.
  • फ्रांस में ‘ईटी’ (एक्सट्रा टेरस्ट्रियल) डॉल बेचना गैरकानूनी है. यहां उन डॉल्स को बेचने की इजाजत नहीं, जिनके ह्यूमन फेस नहीं होते हैं.
  • लुसियाना में कुदरती दांतों से किसी को काटने पर सामान्य बेईज्जती कहा गया है. लेकिन अगर नकली दांत से किसी को काटा गया हो तो घोर बेईज्जती कहते हैं.
  • वाशिंगटन में किसी भी परिस्थिति में वर्जिन के साथ सेक्स करना गैरकानूनी है. इसमें सुहागरात भी शामिल है.
  • स्विटजरलैंड में रात 10 बजे के बाद पुरुषों द्वारा खड़े होकर रिलैक्स करने को गैरकानूनी कहा गया है.

azab gazab news World News Hindi Intresting Story Rape Laws
Advertisment
Advertisment