किसी भी इंसान की मौत के बाद उसका शव तेजी से सड़ने लगता है. अस्पतालों के मोर्चरी में शवों को कई दिन तक सुरक्षित रखने के लिए उसे फ्रीजर में रखा जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं, जिससे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैज्ञानिकों को साल 1999 में अर्जेंटीना में ज्वालामुखी के मलबे के ढेर के पास एक 15 वर्षीय लड़की की लाश मिली थी. वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि लड़की को करीब 500 साल उस जगह पर दफनाया गया था.
ये भी पढ़ें- आंखों में टैटू बनवाने गई लड़की के साथ हुई भयानक अनहोनी, मामला जान कांप जाएगी रूह
मौत के 500 साल बाद भी सामान्य था पूरा शरीर
लड़की का शव निकालने के बाद वैज्ञानिकों ने बताया कि उसकी लाश को देखकर ऐसा लग रहा था कि उसे कुछ ही दिन पहले दफनाया गया था. वैज्ञानिकों ने अपने तर्क को बल देने के लिए कहा कि जहां लड़की की लाश मिली थी, वहां का तापमान काफी कम था जिसकी वजह से उसकी लाश 500 साल के बाद भी खराब नहीं हुई थी. वैज्ञानिकों ने बताया कि लड़की की लाश पूरी तरह से सामान्य थी, उसका शरीर, बाल और त्वचा में कोई खास बदलाव नहीं आया था. लड़की की लाश में मौजूद खून में टीबी के बैक्टीरिया भी मिले थे.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम परिवार ने शादी के कार्ड पर छपवाए हिंदू देवी-देवता, मेरठ से सामने आई तस्वीर
लाश की स्टडी कर रहे हैं वैज्ञानिक
भयानक रहस्यों से लैस इस लाश की स्टडी की जा रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इसमें ऐसी कौन-सी खास बात है जो टीबी के बैक्टीरिया होने के बावजूद ये बिल्कुल सामान्य है. इतना ही नहीं लाश के बालों में जूएं भी पाए गए थे. वैज्ञानिकों ने बताया कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई केस नहीं देखा था. हैरानी की बात ये थी कि लड़की की लाश के पास सोने और चांदी के साथ-साथ कई महंगे कपड़े भी मिले थे.
Source : News Nation Bureau