Advertisment

शराब का ठेका लेने के लिए महिला ने लगाई 510 करोड़ की बोली, 72 लाख से शुरू हुई थी नीलामी

दुकान के लिए सुबह 11 बजे नीलामी शुरू हुई थी जो रात के 2 बजे जाकर 510 करोड़ रुपये पर खत्म हुई. दुकान के लिए 510 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाली महिला हनुमानगढ़ के कुईंया गांव की रहने वाली है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Delhi Liquor Shop

राजस्थान: शराब का ठेका लेने के लिए महिला ने लगाई 510 करोड़ की बोली( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. राजस्थान में जारी शराब की दुकान की ऑनलाइन नीलामी में हनुमानगढ़ की एक महिला ने 510 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सभी हैरान कर दिया है. महिला ने जिस दुकान के लिए 510 करोड़ रुपये की बोली लगाई है, उसकी बोली 72 लाख रुपये से शुरू हुई थी. इस दुकान के लिए सुबह 11 बजे नीलामी शुरू हुई थी जो रात के 2 बजे जाकर 510 करोड़ रुपये पर खत्म हुई. दुकान के लिए 510 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाली महिला हनुमानगढ़ के कुईंया गांव की रहने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का नाम किरण कंवर है. दुकान के लिए दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाने वाली भी एक महिला है और किरण तंवर की ही रिश्तेदार है. इस महिला का नाम प्रियंका कंवर है. दरअसल शराब की दुकान लेने के लिए दोनों महिलाओं में होड़ लग गई थी, जिसकी वजह से इसकी बोली 510 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. खबरों की मानें तो राजस्थान में अभी तक किसी भी शराब के ठेके के लिए इतनी बड़ी बोली नहीं लगाई गई है. राजस्थान का आबकारी विभाग भी इस मामले को लेकर पूरी तरह से हैरान है.

अधिकारियों को भी शराब की दुकान के लिए लगाई गई इतनी बड़ी बोली पर भरोसा नहीं है. हालांकि, नियमों के मुताबिक विभाग ने किरण कंवर को दुकान अलॉट करने के लिए आधिकारिक लेटर भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही अधिकारियों ने किरण कंवर को दुकान के लिए कुल कीमत का दो फीसदी जमा करने के लिए कहा है. यदि किसी भी वजह से किरण अब 510 करोड़ रुपये में यह दुकान नहीं खरीदती हैं तो उन्हें भविष्य के लिए इस नीलामी में ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

बताते चलें कि वसुंधरा राजे सरकार ने शराब की दुकान के लिए धांधली को बंद करने के लिए नीलामी के बजाए लॉटरी सिस्टम शुरू किया था. लेकिन अशोक गहलोत ने एक बार फिर नीलामी सिस्टम को शुरू कर दिया है. नीलामी सिस्टम से सरकार को मोटा मुनाफा होता है.

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान के हनुमानगढ़ में शराब की दुकान के लिए हुई थी नीलामी
  • एक ही परिवार की दो महिलाओं में लगी थी दुकान खरीदने की होड़
  • किरण कंवर ने प्रियंका कंवर को पछाड़कर लगाई 510 करोड़ की बोली

Source : News Nation Bureau

Rajasthan News rajasthan Hanumangarh News Hanumangarh Liquor Shop Liquor Shop Auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment