महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) शहर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 57 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने बिजली के बढ़े हुए दामों से दुखी होकर खुद को आग के हवाले कर दिया. नागपुर पुलिस ने रविवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग यशोधरा नगर इलाके में रहता था. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग ने शनिवार दोपहर को अपने घर में ही खुद को आग लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. मृतक का नाम लीलाधर लक्ष्मण गैधाने बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- महज 2 महीने के बच्चे ने कोरोनावायरस को चटाई धूल, जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार
यशोधरा नगर थाने के एक अधिकारी ने कहा, ''मृतक लीलाधर लक्ष्मण गैधाने के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि पिछले सप्ताह 40,000 रुपये का बिजली का बिल आने के बाद से वह काफी तनाव में थे. इतना ही नहीं, 40 हजार रुपये के बिजली बिल आने के बाद वे डिप्रेशन में चले गए थे और काफी शराब भी पीने लगे थे.''
ये भी पढ़ें- भगवान ऐसी पत्नी किसी को न दे! पहले पति से लूटी 1 करोड़, दूसरे से 45 लाख और फिर तीसरे से...
पुलिस अधिकारी ने कहा, ''शनिवार दोपहर को लीलाधर अपने घर में थे, उन्होंने मौका पाकर खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.'' पुलिस की मानें तो मृतक का परिवार घर के भूतल पर रहता है जबकि पहली मंजिल पर किराएदार रहते हैं.
Source : News Nation Bureau