क्या कोई मादा बिना किसी नर के साथ संबंध बनाए मां बन सकती है. नहीं न, लेकिन ऐसा हुआ है. जी हां, अमेरिका में एक मादा अजगर ने बिना किसी नर के साथ संबंध बनाए 7 अंडे दिए हैं. मादा अजगर की उम्र 62 साल है. रिपोर्ट्स के मानें तो मादा अजहर पिछले 20 साल से किसी भी नर के संपर्क में नहीं आई, इसके बावजूद उसने 7 अंडे दे दिए.
ये भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च की प्लास्टिक बोतलों से बनी Made In India टी-शर्ट, ग्राहकों को नहीं आई पसंद
ये मादा अजहर बीते कई सालों से सेंट लुइस चिड़ियाघर में है. बिना नर के संपर्क आए मादा द्वारा अंडे देने की बात पर बेशक हम और आप भरोसा नहीं कर सकते लेकिन चिड़ियाघर के हर्पीटोलॉजी डिपार्टमेंट के मैनेजर मार्क वेनर इससे ज्यादा हैरान नहीं हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा काफी रेयर है, लेकिन असंभव नहीं है. उन्होंने बताया कि इस प्रजाति की मादा अजगर नर के साथ संबंध बनाए बिना भी अंडे दे सकती है.
ये भी पढ़ें- पत्नी की मौत के बाद पति ने घर में बनवाया स्टैचू, पूरा मामला जान हो जाएंगे भावुक
मार्क वेनर ने इसके पीछे एक ऐसा तथ्य बताया है, जो अपने आप में एक हैरान कर देने वाला सच है. उन्होंने बताया कि बॉल पायथन प्रजाति के सांप कई सालों तक अपने शरीर में नर के स्पर्म को स्टोर करके रख सकते हैं. बताया जा रहा है कि 7 अंडे देने वाली मादा सेंट लुइस चिड़ियाघर की सबसे ज्यादा उम्र की सांप है. मादा द्वारा दिए गए 7 में से 5 अंडे बचे हैं जबकि बाकी के दो अंडे जांच के लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- अर्थी पर लेटी 'लाश' लेने लगी सांसें, शरीर में हुई हलचल और फिर जो हुआ...
विशेषज्ञ 2 अंडों की जांच कर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका जन्म किसी नर के साथ संबंध बनाने के बाद हुआ है या नहीं. बता दें कि इस मादा को करीब 59 साल पहले 1961 में यहां लाया गया था जिसने साल 2009 में भी कई अंडे दिए थे. लेकिन वे सभी अंडे खराब हो गए थे और उनसे एक भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ था.
Source : News Nation Bureau