OMG: 73 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को हराने के बाद पूरी की 42 किलोमीटर की मैराथन

73 साल के कमालाक्षा राव ने कोरोना से रिकवर होने के बाद 42 किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लिया और पूरी दुनिया को सोचने के लिए मजबूर कर दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Kamalaksha Rao toi1

कमालाक्षा राव( Photo Credit : TOI)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस का तांडव लगातार जारी है. देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 66 लाख 85 हजार से भी ज्यादा हो गई है, जबकि इस महामारी की चपेट में आने से 1,03,569 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि, महामारी के बीच राहत की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. भारत में अभी तक 56 लाख 62 हजार से भी ज्यादा लोग कोविड-19 से रिकवर हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से गायब हो रही लड़कियां, सामने आई चौंकाने वाली वजह

इसी बीच मुंबई के मलाड से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए हैं. जी हां, 73 साल के कमालाक्षा राव ने कोरोना से रिकवर होने के बाद 42 किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लिया और पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल कायम कर दी. कमालाक्षा ने ये साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कमालाक्षा को 42 किलोमीटर की मैराथन पूरी करने में 7 घंटे का समय लगा.

ये भी पढ़ें- क्वारंटीन से लौटने के बाद झल्लाए तोतों ने खोया आपा, लोगों को दे रहे गंदी-गंदी गालियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक कमालाक्षा ने इसी साल 24 जुलाई को भी 10 किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लिया था. 10 किलोमीटर की मैराथन में दौड़ लगाने के कुछ समय बाद वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होंने अपनी रिकवरी पर पूरा फोकस किया और करीब 15 दिन के बाद दोबारा टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई. कोरोना महामारी से रिकवर होने के बाद उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली और वर्चुअल लंदन मैराथन में 42 किलोमीटर की दौड़ लगा दी.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus coronavirus Marathon Kamalaksha Rao
Advertisment
Advertisment
Advertisment