अब हर व्यक्ति जानेगा अपनी मौत की तारीख, AI कर रहा है कुछ इस तरह से मदद

आप सोच रहे होंगे कि साइंस इतना हाईटेक अभी तो नहीं हुआ है कि किसी की मौत की तारीख बता सके. हां, कुछ पल के लिए हमें भी ऐसा ही लग रहा था लेकिन वह दिन दूर नहीं जब हर इंसान अपनी मौत की तारीख जान सकेगा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
date of death ai tool

मृत्यु की तारीख कैसे जानें?( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

इस धरती पर जिसने भी जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है. हालांकि तारीख तो कोई नहीं जानता, लेकिन ये तो सभी जानते हैं कि एक दिन सभी को मरना है. यही जीवन का सत्य भी है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि मौत की तारीख भी तय होगी और आपको इसी दिन मरना होगा, तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे? आप सोच रहे होंगे कि साइंस इतना हाईटेक अभी तो नहीं हुआ है कि किसी की मौत की तारीख बता सके. हां, कुछ पल के लिए हमें भी ऐसा ही लग रहा था लेकिन वह दिन दूर नहीं जब हर इंसान अपनी मौत की तारीख जान सकेगा.

तो इंसानों को अब मिल जाएगी मौत की तारीख?

दरअसल, डेनमार्क स्थित टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई पर आधारित 'डेथ प्रिडिक्टर' तकनीक विकसित की है. इस मृत्यु भविष्यवक्त के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह किसी भी व्यक्ति के जीवन काल के बारे में बेहद सटीक जानकारी दे सकता है.यानी कि यूं समझ लीजिए कि यह एक ऐसा टेक है जो बताएगा कि कोई व्यक्ति कितने समय तक जीवित रहने वाला है. तो हम कह सकते हैं कि इंसानों को उनकी एक्सपायरी डेट मिल जाएगी.

क्या कारगर है टूल?

इस तकनीक को ChatGPT की तर्ज पर तैयार किया गया है. इस तकनीक को 'AI LIFE2vec' नाम दिया गया है. यह सिस्टम स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय और आय जैसी व्यक्तिगत जानकारी लेती है और उसके आधार पर किसी व्यक्ति के जीवन काल की भविष्यवाणी करती है.इस उपकरण का भी परीक्षण किया गया था, डेनिश आबादी के डेटा का उपयोग करके परीक्षण करने पर इसने पूरी सटीकता के साथ प्रदर्शन किया.परीक्षण के लिए 2008 से 2020 तक 6 मिलियन लोगों से संबंधित स्वास्थ्य और श्रम बाजार डेटा का विश्लेषण किया गया, इसके माध्यम से डेट प्रिडिक्टर ने 78 प्रतिशत सटीकता के साथ डेटा दिया.

ये भी पढ़ें- 5 बार हार्ट अटैक के बाद भी जीवित, डॉक्टर्स भी देखकर हैरान

कैसे की गई स्टडी?

विश्वविद्यालय में AI LIFE2vec प्रणाली का उपयोग करके 'मानव जीवन काल की भविष्यवाणी करने के लिए जीवन की घटनाओं के अनुक्रम का उपयोग करना' नाम से एक अध्ययन स्टडी किया गया है.न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए इस रिसर्च के प्रमुख लेखक सून लेहमैन ने कहा कि हमने हर व्यक्ति के जीवन में होने वाली घटनाओं का एक क्रम तैयार किया है. इसके बाद, अनुक्रम का विश्लेषण करने के लिए ChatGPT के पीछे की तकनीक का उपयोग किया गया है.

Source : News Nation Bureau

date of death AI tool death ai tool death predictor
Advertisment
Advertisment
Advertisment