जर्मनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी पैंट में सांप छिपाकर हवाई जहाज में घुसने की कोशिश कर रहा था. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे प्लेन में घुसने से पहले ही पकड़ लिया. दरअसल, सुरक्षाकर्मियों को शख्स के पैंट में छिपे सांप को खोजने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- Flipkart पर इस दिन शुरू हो रहा है Republic Day Sale, 80 फीसदी तक मिलेगा डिस्काउंट
प्लेन की तरफ बढ़ रहे शख्स की पैंट के अंदर हो रही हरकत को सुरक्षाकर्मियों ने आसानी से भांप लिया, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई. तलाशी में उसकी पैंट में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला.
पूरा मामला बीते क्रिसमस ईव का है. जर्मनी के श्नोफेल्ड एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि 43 वर्षीय शख्स बोआ कंस्ट्रिक्टर प्रजाति के सांप की तस्करी कर रहा था. शख्स सांप को जर्मनी से इजराइल ले जाना चाहता था.
ये भी पढ़ें- 18 जनवरी का इतिहास, जानिए देश और दुनिया के बीते पन्नों में कैसा रहा आज का दिन
जांच में अधिकारियों ने जब शख्स से सांप से जुड़े दस्तावेज मांगे तो उसके पास ऐसे कोई दस्तावेज नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने शख्स को हिरासत में लेकर सांप को अपने कब्जे में ले लिया. अधिकारियों ने बाद में सांप को संरक्षण गृह के हवाले कर दिया.
Source : News Nation Bureau