Amazing Job: कौन होगा जो नहीं चाहेगा कि उसे जो काम मिले वो सुकून का हो. यानी नौकरी ऐसी हो कि ना तो उसे किसी तरह की कोई चिंता हो और ना ही उसे ज्यादा काम करना पड़े, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि बिना कोई काम किए भी कर्मचारी को करोड़ों रुपए मिल सकते हैं. चौंक गए ना, लेकिन ये हकीकत है. काम ना करने के एवज में भी कंपनी ने कर्मचारी को अच्छी खासी मोटी रकम दी है. ऐसा और किसी कंपनी में नहीं बल्कि फेसबुक में हुआ है. अब तो आप और भी चौंक गए होंगे कि क्या फेसबुक में काम ना करने के लिए भी कर्मचारी को अच्छी खासी पगार दी जाती है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. कैसे किसी कर्मचारी को बिना की काम करने के मोटी रकम मिली?
वैसे तो निजी नौकरी यानी प्राइवेट जॉब की पहचान है कि यहां पर कर्मचारियों से उनकी क्षमता से ज्यादा ही काम लिया जाता है. हर कंपनी में कर्मचारी से ज्यादा से ज्यादा काम की डिमांड होती है, लेकिन फेसबुक ने इस भावना को भी बदलकर रख दिया है. क्योंकि यहां एक कर्मचारी को कोई काम ना करने के बदले 1 करोड़ 60 लाख रुपए दिए गए हैं.
फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने वाली दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार जुगकबर्ग की कंपनी ने एक महिला कर्मचारी को इतना मोटी वेतन दिया है. दरअसल न्यूयॉर्क पोस्ट की एक खबर के मुताबिक, मैडलीन नाम की महिला को एक करोड़ साठ लाख रुपए दिए गए हैं. ये मामला सितंबर 2021 का बताया जा रहा है. इस दौरान महिला रिक्रूटर के तौर पर मेटा (जो पहले फेसबुक था) जॉइन कराया गया था.
मैडलीन ने एक टिकटॉक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि, कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने ले ऑफ यानी कंपनी में छंटनी करने की योजना बनाई. इस दौरान उन्होंने 21 हजार लोगों को काम से निकाला.
मैडलीन ने वीडियो में बताया कि, कुछ दिन मार्क आए और कहा कि, किसी को भी नौकरी पर नहीं रखना है. यानी कोई काम नहीं करना है इसके बदले कंपनी उन्हें 190000 सैलरी देगी. भारतीय रुपयों के मुताबिक ये रकम 1.60 करोड़ रुपए होती है.
यह भी पढ़ें - शराब के नशे में बेसुध दूल्हा अपनी ही शादी में शामिल होना भूला, फिर हुआ कुछ ऐसा
क्या था मैडलीन का रिएक्शन
मैडलीन मचाडो ने जब मार्क के मुंह से ये शब्द सुने तो उनका रिएक्शन शॉकिंग था. उन्होंने बताया कि, उन्हें पहले तो इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ कोई ऐसा कैसे कर सकता है. आखिर हमें कर्मचारियों को रिक्रूट कराना होता है और उनका सारा लेखा-जोखा भी देखना होता है. लेकिन मार्क के मुताबिक अब हमें कुछ नहीं करना था. ऐसे में ये हमारे लिए काफी अजीब था. लेकिन ऐसा हुआ.
इस वजह से लिया फैसला
दरअसल मंदी के चलते कंपनी ने इस तरह का फैसला उठाया था. मंदी की वजह से कई कंपनियों गूगल, फेसबुक, अमेजन आदि अपने कर्मचारियों को लगातार हटा रही थी. कोरोना महामारी के दौर ने कई कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. मैडलीन की ओर से शेयर किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे 342000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.