राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली के प्रह्लादपुर के रहने वाले 40 साल के भीम सिंह ने मॉल में जाकर खुद को आग के हवाले कर लिया. भीम सिंह ने चीनी कंपनी का एक मोबाइल फोन खरीदा था, जिसमें कुछ दिक्कत आ गई थी. जिसके बाद शख्स ने रोहिणी के एक मॉल में स्थित सर्विस सेंटर में मोबाइल फोन रिपेयर करने के लिए दिया था.
ये भी पढ़ें- लव जिहाद का शिकार हुआ दिल्ली का हिंदू लड़का, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
रिपेयरिंग के लिए फोन दिए काफी समय बीत गया था लेकिन सर्विस सेंटर वाले भीम सिंह का फोन ठीक नहीं कर रहे थे. जिससे गुस्साए भीम सिंह ने मॉल की सीढ़ियों पर जाकर खुद को आग लगा ली. आग लगने के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे भीम सिंह के शरीर में लगी को बुझाकर BSA अस्पताल में भर्ती कराया. पूरा मामला शुक्रवार सुबह का है. भीम सिंह के आत्मदाह के प्रयास की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Source : News Nation Bureau