Apple की बिक्री घटी तो कंपनी ने CEO की सैलरी से काट लिए 23 करोड़ रुपये, जानें पूरा माजरा

कंपनी ने 2018 में तय बिक्री लक्ष्य से 100 प्रतिशत अधिक का आंकड़ा हासिल किया था जबकि 2019 में लक्ष्य से महज 28 प्रतिशत ही अधिक बिक्री हो सकी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Apple की बिक्री घटी तो कंपनी ने CEO की सैलरी से काट लिए 23 करोड़ रुपये, जानें पूरा माजरा

एप्पल सीईओ टिम कुक( Photo Credit : https://twitter.com/ians_india)

Advertisment

एप्पल की सालाना बिक्री कम रहने से कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक का सालाना वेतन भुगतान 2019 में कम होकर 116 लाख डॉलर रह गया. इससे एक साल पहले 2018 में कंपनी ने उन्हें 157 लाख डॉलर का भुगतान किया था. इस लिहाज से देखा जाए तो टिम कुक को पिछले साल की तुलना में 41 लाख डॉलर (करीब 29 करोड़ 42 लाख 20 हजार और 100 रुपये) कम मिले हैं. कंपनी ने अमेरिका के बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे अनोखा द्वीप, फ्रांस और स्पेन की सरकारें 6-6 महीने करती हैं राज

कंपनी ने बताया है कि टिम कुक को किये गये भुगतान में कमी आने की मुख्य वजह उनका प्रोत्साहन बोनस कम होना रहा है. उन्हें 2018 में 120 लाख डॉलर का प्रोत्साहन बोनस मिला था जो 2019 में कम होकर 77 लाख डॉलर रह गया. कंपनी ने 2018 में तय बिक्री लक्ष्य से 100 प्रतिशत अधिक का आंकड़ा हासिल किया था जबकि 2019 में लक्ष्य से महज 28 प्रतिशत ही अधिक बिक्री हो सकी.

ये भी पढ़ें- VIRAL: कड़कड़ाती ठंड में नंगे पांव खड़ी बुजुर्ग महिला के लिए पुलिसकर्मी ने खरीदी चप्पल, जमकर हो रही तारीफ

उल्लेखनीय है कि टिम कुक का मूल वेतन 30 लाख डॉलर है. इसके अतिरिक्त उन्हें कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन बोनस मिलता है. कंपनी ने सुरक्षा एवं कार्यक्षमता बेहतर बनाये रखने जैसे कारणों से कुक को निजी विमान भी दिया हुआ है. वेतन के अलावा कुक के पास कंपनी के प्रमुख के तौर पर 11.30 करोड़ डालर के एप्पल के शेयर भी हैं.

Source : Bhasha

Weird News apple Tim Cook Apple CEO Tim Cook tim cook salary Apple CEO
Advertisment
Advertisment
Advertisment