जब तक आप दिल्ली से आगरा पहुंचेंगे, उतने में वे बिजली की रफ्तार से धरती से अंतरिक्ष पहुंच जाएंगे

दशकों से चालक दल और माल आपूर्ति करने में अंतरिक्ष यान को आम तौर पर आईएसएस तक पहुंचने में लगभग 50 घंटे लगते आ रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
जब तक आप दिल्ली से आगरा पहुंचेंगे, उतने में वे बिजली की रफ्तार से धरती से अंतरिक्ष पहुंच जाएंगे

ESA Space History

Advertisment

रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के प्रमुख दमित्री रोगोजिन ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) के लिए पृथ्वी का दो बार चक्कर लगाने वाली तीन घंटे की मानव उड़ानें एक साल में शुरू हो जाएंगी.

दमित्री ने रविवार को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "हम अगले मार्च तक पृथ्वी का दो चक्कर लगाने वाली अल्ट्रा-फास्ट परियोजना के तहत माल आपूर्तिकर्ता अंतरिक्ष यान प्रोग्रेस के लॉन्च को दोहराने की योजना बना रहे हैं."

ये भी पढ़ें- मजदूर की बेटी ने PM Modi को भेजा शादी का न्योता, पीछे छिपी है ये बड़ी वजह

उन्होंने कहा, "उड़ान का समय तीन घंटे होगा. हम डेढ़ साल में आईएसएस तक अंतरिक्ष यात्री और अंतरिक्ष पर्यटकों को तेजी से पहुंचाने लगेंगे और इसमें विमान के जरिए मॉस्को से ब्रसेल्स जाने से भी कम समय लगेगा."

बता दें कि दशकों से चालक दल और माल आपूर्ति करने में अंतरिक्ष यान को आम तौर पर आईएसएस तक पहुंचने में लगभग 50 घंटे लगते आ रहे हैं. स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी बताया कि माल आपूर्ति करने वाला अगला अंतरिक्ष यान 28 मार्च को अल्ट्रा-फास्ट परियोजना के तहत लॉन्च किया जाएगा.

Source : IANS

Science and Technology Roscosmos Sputnik Space Craft roscosmos news roscosmos latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment