बिल्डिंग के मलबे में धंसी 4 महीने की मासूम, 30 घंटों बाद मिली जिंदा 

Baby Pulled Alive From Collapsed Building: कई बार किसी शख्स को बड़ी से बड़ी दुर्घटना भी तिनके भर की चोट नहीं दे पाती और वे चमत्कारिक ढंग से बच जाते हैं. ऐसी ही एक घटना जॉर्डन के अम्मान में घटी है. जिसे हर कोई कुदरत के करिश्मे से कम नहीं मान रहा.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
bay

Baby Pulled Alive From Collapsed Building( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

रेस्क्यू टीम को मलबे में मिली नन्हीं मलाक
मंगलवार को घटी घटना में जहां एक ओर कहीं लोगों के मरने की खबर आई वहीं नन्हीं मलक  बुधवार को चमत्कारिक ढंग से जिंदा पाई गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चार महीने की नन्हीं मासूम को मामूली चोटों ही आई हैं. मलक को डॉक्टर्स की ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. मलक की मां को भी यह किसी करिश्मे से कम नहीं लग रहा. मलक की मां का कहना था कि उसका दिल कहीं ना कहीं ये जानता था कि उसकी नन्ही परी जिंदा है और अपने माता- पिता का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ेंः रेस्टोरेंट में टिप के नाम पर शख्स ने दे डाले 2 लाख रुपये, सिर पड़ी मुसीबत! अब मांग रहा वापिस

छोटी बच्ची के पास हादसे के वक्त मां नहीं थी मौजूद
बच्ची की मां ने बताया कि वह मेकअप का सामान बेचने का काम करती है, इसलिए वह अपनी बच्ची को किसी दोस्त के पास कुछ देर छोड़ कर गई थी. लेकिन अचानक ही उसे कॉल कर पता चलता है कि बच्ची गिर गई है. बच्ची की मां को लगा कि बच्ची बेड से गिर गई है, वह दौड़ी- दौड़ी हादसे वाली जगह पहुंची तो बिल्डिंग के मलबे का ढ़ेर सामने देख भौंचक्की रह गई. वह बच्ची के लिए रोती चिल्लाती रही, आखिरकार रेस्क्यू टीम ने बताया कि उन्हें मलबे से बच्ची के रोने की आवाज आई है करीब 30 घंटों बाद उसे जिंदा पा लिया गया.

trending news Offbeat News latest offbeat news Offbeat Story Baby Pulled Alive From Collapsed
Advertisment
Advertisment
Advertisment