Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम का नाम इन दिनों आप खूब सुन रहे होंगे. धाम के साथ-साथ यहां के बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी भक्तों की पोल पट्टी खोलने तो कभी लोगों का भविष्य या फिर उनकी समस्याओं का समाधान बताने के लिए धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि इन सबसे भी ज्यादा जो चीज बाबा धीरेंद्र शास्त्री को सुर्खियों में रखे हुए हैं वो है हिंदू राष्ट्र को लेकर उनके बयान. हालांकि आज हम उनके इनमें से एक भी मामले पर बात नहीं कर रहे हैं. दरअसल धीरेंद्र शास्त्री की सिद्धी को लेकर लगातार सवाल उठते रहते हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वो क्या बात है जो बाबा एक कलम के सहारे लोगों का भविष्य लिख दे रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोगों के भविष्य बताने वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री आखिर अपने पैर क्यों नहीं किसी को छूने देत हैं. आइए आज बाबा के पैरों से इस रहस्य से पर्दा उठाते हैं.
देश ही नहीं विदेशों में भी राम कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ख्याति फैल रही है. उनकी फैन फॉलोइंग में भी लगातार इजाफा हो रहा है. पंडित प्रदीप मिश्रा की तरह ही अब बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी देश के अलग- अलग शहरों में अपना दरबार लगा रहे हैं.
यही नहीं उनके दरबार में नेताओं से लेकर अभिनेता तक हर कोई अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा रहा है. हाल में धीरेंद्र शास्त्री कन्याओं के विवाह समारोह को लेकर भी खासे चर्चा में रहे. उनके समारोह में कई दिग्गज लोगों ने शिरकत भी की.
बाबा के दरबार में दिग्गज तो आते ही हैं लेकिन बड़ी संख्या में उनके भक्त भी पहुंचते हैं. कहीं शायद बाबा की नजर उन पर पड़ जाए और वो उनकी इच्छाओं को परवान चढ़ा दें. बाबा के दर्शन से लेकर उनके पैर छूने के लिए भी लाखों भक्त घंटों इंतजार करते हैं, लेकिन बाबा अपने पैर किसी से नहीं छुआते. इसके पीछे भी खास वजह है. ये वजह खुद बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक टीवी पर दिए साक्षात्कार में बताई थी.
यह भी पढ़ें - VVIP Tree: किसी वीआईपी से कम नहीं है ये पेड़, दिनरात पहरा देती है पुलिस
इस वजह से बाबा के पैर नहीं छू सकता कोई
बाबा धीरेंद्र शास्त्री की मानें तो वो अपने पैर किसी को छूने नहीं देते इसके पीछे का रहस्य है बालाजी. दरअसल बाबा बताते हैं कि उनके पास बालाजी का मुगदर है. इस मुगदर को वो अपनी साधना बताते हैं. इस साधना को चलते वे किसी को खुद को छूने नहीं देते खास तौर पर पैरों को छूना मना है. बाबा कहते हैं कि छूने से उनकी साधना भंग हो सकती है. इतना ही नहीं बाबा की मानें तो अगर कोई उनके पैर छू ले तो उनके शरीर पर भी इसका असर पड़ सकता है.
HIGHLIGHTS
- बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पैर नहीं छू सकता कोई
- बाबा ने बताई पैर ना छुआने के पीछे की वजह
- बाबा के भक्तों को हो सकती है निराशा
Source : News Nation Bureau