Advertisment

रेल यात्रियों को बड़ी सौगत, 'इकोनॉमी मील’ में मात्र 20 रुपये में भरपेट खाना

यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर जनरल डिब्बे के सामने की स्टॉल पर काफी किफायती दर पर खाने-पीने का सामान मिलेगा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
economy meals on railway station

economy meals on railway station( Photo Credit : social media )

Advertisment

भारतीय रेल में सफर के दौरान अक्सर लोगों को स्टेशन पर खाने-पीने की चीजों के लिए परेशान होना पड़ता है. खासकर जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलें झेलनी पड़ती है. इसे दूर करने के लिए अब रेलवे ने खास पहल की है. यात्रियों की सुविधा के लिए अब स्टेशन पर जनरल कोच के सामने  ‘इकोनॉमी मील’ (Economy Meals) के स्टॉल होंगे. इन स्टॉल पर काफी किफायती दर पर खाने-पीने का सामान मिलेगा. अक्सर कई बार स्टेशन पर रेल पहुंचते ही जनरल के कोच से    या​त्री उतर कर खाने-पीने के सामानों के लिए भटकते रहते हैं. इस बीच ट्रेन के चलने पर कभी-कभी बड़े हादसे का शिकार भी हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Teesta Setalvad Bail: तीस्ता सीतलवाड़ के लिए SC लेकर आया बड़ी राहत, जानें क्या है मामला

इस समस्या को अब रेलवे ने जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत देने के लिए इकोनॉमी मील की शुरुआत की है. रेलवे बोर्ड की ओर से 27 जून, 2023 को जारी खत में जीएस कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर इकोनॉमी मील परोसे जाने को लेकर खास निर्देश दिए गए हैं. इन काउंटरों की जगह जोनल रेलवे द्वारा तय किया जाएगा. 

20 रुपये का खाने का पैकेट 

रेलवे की ओर खानपान का बहुत ही साधारण मूल्य तय किया गया हैं.  इसमें मात्र 20 रुपये की पूड़ी, सब्जी और आचार का पैकेट यात्रियों को मिल सकेगा. पैकेट में सात पूड़ी के साथ 150 ग्राम सब्जी और अचार को तय किया गया है. 

इकोनॉमी मील में ये होगा

मील में कई कैटेगरी तैयार की गई हैं. पहली टाइप की मील में 20 रुपये की पूड़ी, सब्जी और अचार शामिल किया गया है. दूसरी तरह की मील में राजमा-चावल, खीचड़ी, कुल्छे-छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा को रखा गया है. इसकी कीमत 50 रुपये तय की गई है. इसके साथ मात्र तीन रुपये में 200 मिलीलीटर सीलबंद पानी का ग्लास मिलेगा.

 

HIGHLIGHTS

  • किफायती दर पर खाने-पीने का सामान मिलेगा
  • इकोनॉमी मील परोसे जाने को लेकर खास निर्देश दिए 
  • काउंटरों की जगह जोनल रेलवे द्वारा तय किया जाएगा
newsnation Indian Railway newsnationtv INDIAN RAILWAYS economy meals irctc food Economy Meal in rupees 20 how to order economy meal Railway Knowledge
Advertisment
Advertisment