Advertisment

शादी करने के लिये 80 किलोमीटर पैदल चल अपने दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन

कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार पर नियंत्रण के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण शादी टल जाने के बाद दुल्हन 80 किलोमीटर की दूरी तय कर कन्नौज स्थित अपनी ससुराल पहुंच गई.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
marriage

शादी करने के लिये 80 किलोमीटर पैदल चल अपने दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार पर नियंत्रण के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण शादी टल जाने के बाद दुल्हन 80 किलोमीटर की दूरी तय कर कन्नौज स्थित अपनी ससुराल पहुंच गई. दुल्हन की तुरंत शादी की जिद के आगे झुकते हुए अंततः दोनों परिवारों ने मंदिर में उसकी शादी कराई. कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि कानपुर देहात के डेरा मंगलपुर के लक्ष्मण तिलक गांव की रहने वाली लड़की पैदल चलकर शादी के लिये कन्नौज में अपने दूल्हे के घर पहुंची है.

यह भी पढ़ेंः दिल्लीवालों पर पड़ने लगी दोहरी मार, पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार, झुलसती गर्मी से बढ़ी परेशानी

बताया जाता है कि कानपुर देहात के डेरा मंगलपुर की रहने वाली 19 साल की गोल्डी की शादी कन्नौज के तालग्राम के बैसपुर निवासी वीरेंद्र कुमार राठौर से तय हुई थी. विवाह चार मई को होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी स्थगित हो गई. लॉकडाउन की कई बार अवधि बढ़ने से दुल्हन को शादी के दूसरी बार भी स्थगित होने का डर सताने लगा. इस पर उसने दुल्हे के घर जाने का फैसला किया. गोल्डी बुधवार को अपने घर से निकली और 80 किलोमीटर पैदल चलकर देर शाम अपने होने वाले पति के घर पहुंची.

यह भी पढ़ेंः दाती महाराज का सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते वीडियो वायरल, दर्ज हो सकता है केस

दुल्हन को अपने दरवाजे पर देख दूल्हे के घरवाले भौचक्के रह गये और उन्होंने उससे घर वापस जाने को कहा. दूल्हे के परिवार वालों ने उसे समझाया और नई तारीख जल्द तय कर शादी का वादा भी किया, लेकिन वह नहीं मानी. दुल्हन के बिना किसी देरी के शादी कराने के आग्रह को अंततः दूल्हे के परिजनों को मानना पड़ा. बृहस्पतिवार को दोनों परिवारों की रजामंदी से गांव के मंदिर में दोनों की शादी कराई गई. 

Source : Bhasha

corona-virus lockdown bride
Advertisment
Advertisment
Advertisment