गली के कुत्ते भूखे न सोएं इसलिए खुद कई रात भूखे पेट सोईं ये महिला, मामला जान हो जाएंगे भावुक

मीना लोगों के घरों में खाना बनाकर अपना जीवन चलाती हैं. वे कुत्तों से बेहद प्यार करती हैं और उन्हें अपने बच्चों की तरह पालती हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
meena

अपने कुत्ते के साथ मीना( Photo Credit : TOI)

Advertisment

देश में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी का तांडव लगातार जारी है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए करीब 2 महीने के लॉकडाउन में देश के करोड़ों लोगों को उन दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिनके बारे में कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. हालांकि, लॉकडाउन के वक्त ही लोगों के अंदर छिपी मानवता भी बाहर आई, जिसकी वजह से न लाखों इंसान बल्कि जानवरों का भी जीवन बचाया जा सका.

ये भी पढ़ें- अपने दो हाथों का ऐसा गजब इस्तेमाल करती है ये बच्ची, सपने में भी नहीं सोच सकते आप

इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने खुद भूखे रहकर कई कुत्तों का पेट भरा और उन्हें नया जीवन दिया. जी हां, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रहने वाली मीना नाम की महिला ने लॉकडाउन के दौरान सिर्फ एक वक्त की रोटी खाकर कई दिनों तक गुजारा किया. लॉकडाउन में कई दिनों तक मीना इसलिए भूखे पेट रहीं, ताकि उनके 13 कुत्ते भूखे न रहें.

ये भी पढ़ें- थाने में जंग खा रही गाड़ियों में सब्जियां उगा रहे हैं पुलिस अधिकारी, जमकर हो रही तारीफ

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मीना लोगों के घरों में खाना बनाकर अपना जीवन चलाती हैं. वे कुत्तों से बेहद प्यार करती हैं और उन्हें अपने बच्चों की तरह पालती हैं. खबरों के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान मीना का काम-धंधा चौपट हो गया. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में उनके सामने एक बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई कि उनके कुत्तों का पेट कैसे भरेगा. जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वे कुत्तों को भूखा नहीं रखेंगी, बेशक खुद भूखे पेट सोना पड़े.

ये भी पढ़ें- आइसोलेशन में रह रहे इंजीनियर को नाश्ता देने गए रिश्तेदार को दिखा ऐसा मंजर, पैरों तले खिसक गई जमीन

मीना ने बताया कि वे जिन घरों में काम करती हैं, वहां के मालिक काफी अच्छे हैं. वे सभी जानते हैं कि मीना अपने साथ-साथ कुल 13 कुत्तों को भी खिलाती-पिलाती हैं. इतना ही नहीं, मीना के घर के आसपास रहने वाले और भी कई कुत्ते खाने के लिए उनके पास आ जाते हैं और मीना किसी भी कुत्ते को अपने घर से भूखा नहीं भेजतीं. लिहाजा, उनके कई मालिकों ने मीना को लॉकडाउन के मुश्किल समय में एडवांस सेलरी दे दी.

Source : News Nation Bureau

lockdown Weird News chennai Offbeat News Dog Lover Tamilnadu Tamilnadu News Chennai News Meena
Advertisment
Advertisment
Advertisment