छत्तीसगढ़ का एक राजपूत परिवार अपने नेक काम की वजह से काफी चर्चाओं में है. जी हां, छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के रहने वाले इस परिवार ने बेटे की मौत के बाद अपनी बहू की दूसरी शादी करा दी और उसे हंसी-खुशी विदा कर दिया. बेमेतरा के इस परिवार ने बहू की शादी कर मिसाल की है. बता दें कि बेमेतरा के बाजार पारा के रहने वाले कृष्णा सिंह राजपूत ने साल 2016 में अपने बेटे गौतम सिंह की शादी बिलासपुर की रहने वाली आरती सिंह के साथ की थी. आरती के साथ शादी के दो साल बाद ही गौतम की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Video: किसी नामी कलाकार ने नहीं बल्कि एक दिव्यांग ने बनाई है ये पेंटिंग, न हाथ है और न सुनने की शक्ति
गौतम की मौत के बाद कृष्णा सिंह अब अपनी बहू को अपनी बेटी की तरह रखने लगे. करीब दो साल तक अपनी विधवा बहू को बेटी की तरह प्यार देने के बाद कृष्णा सिंह ने 22 वर्षीय आरती की दूसरी शादी के लिए रिश्ता ढूंढ कर बीती 30 जून को ऐमिल सिंह के साथ रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए विवाह करा दिया. कृष्णा सिंह द्वारा बहू की शादी कराने के फैसले की काफी तारीफ हो रही है. बहू को बेटी की तरह विदा करने के बाद कृष्णा सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं.
ये भी पढ़ें- भरी सड़क पर संयुक्त राष्ट्र की कार में सेक्स करता दिखा कपल, वायरल हुआ वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ में राजपूत समाज की ऐसी कई लड़कियां थीं जो कम उम्र में ही विधवा हो गई थीं. समाज की लड़कियों की परिस्थितियों को देखते हुए राजपूत क्षत्रिय महासभा ने तय किया कि वे ऐसी लड़कियों की पूरे रीति-रिवाज और सम्मान के साथ दूसरी शादी कराई जाएगी. राजपूत क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठा. होरी सिंह डौड़ की अनुमति मिलने के बाद कृष्णा सिंह ने सभा के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आरती की दूसरी शादी कर उसे विदा कर दिया.
Source : News Nation Bureau