Single को Mingle बनाने का इस Political Party ने उठाया बेड़ा, अब नहीं रहेगा कोई अकेला

अब तक आपने केवल घरवालों, रिश्तेदारों, पंडित या किसी मेट्रीमोनियल साईट को ही रिश्ते ढूंढते देखा होगा लेकिन अब एक पोलिटिकल पार्टी ने सिंगल लोगों को मिंगल बनाने यानी कि उनके लिए रिश्ते ढूँढने का बेड़ा उठाया है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Post59 0

Single को Mingle बनाने का इस Political Party ने उठाया बेड़ा( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

इस बेदर्द दुनिया में सच्चा प्यार (Love) ढूंढना बेहद मुश्किल काम है. लेकिन एक अदद साथी (Life Partner) की बहुतों को तलाश होती है. चीन में इन दिनों युवाओं को प्यार ढूंढने  में दिक्कतें आ रही हैं. लेकिन उनके दिल की 'पीड़ा को हरने के लिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी अब आगे आ गई है. याहू न्यूज़ के मुताबिक, ऐसा ही कुछ हुआ चीन के झांग शाओगे (Zhang Shaoge) के साथ. झांग शादी करना चाहता था लेकिन दोस्तों के ज़रिए कई महिलाओं से मिलने के बाद भी बात नहीं बन पा रही थी. फिर...चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के हाथ में उसने अपना दिल थमा दिया..कि जाइए...किसी को तो दे दीजिए. चीन में इन दिनों घटती जन्म दर और शादियों की संख्या पर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. चीन में आर्थिक तरक्की अटक सी गई है और काम करने वाली जनसंख्या की उम्र भी बढ़ रही है. अब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी CCP की युवा ब्रांच के स्थानीय अधिकारी रिश्ते कराने वालों (matchmakers) की भूमिका में आ गए हैं. 

यह भी पढ़ें: ईमानदारी का इनाम: कंपनी के मालिक ने कर्मचारी को गिफ्ट में दी 45 लाख की मर्सिडीज कार

कुछ जगह अब बाकायदा इवेंट ऑर्गनाइज़ कर प्रेम ढूंढ रहे सिंगल्स को एक दूसरे से परिचित करवाया जा रहा है. 30 साल के झांग इस आधिकारिक इवेंट में शामिल होने के अपने फैसले पर कहते हैं, 'असल में ये इस उम्र में डेट करने के समय और शादी करने के बारे में है. इस समय मुझे कोई अपने लिए ठीक साथी नहीं मिला. इसलिए मैं अपना सोशल सर्कल बढ़ा रहा हूं.'

यह भी पढ़ें: इस गांव में बने घरों के बेडरूम भारत में और किचन म्यांमार में बना  

चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टेटस्टिक्स (National Bureau of Statistics)के अनुसार 2013 में 13.47 मिलियन जोड़ों ने शादी के लिए रजिस्टर किया था तो 2020 में केवल 8.14 मिलियन जोड़ों ने शादी के लिए रजिस्टर किया है. दुनिया की सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश में पिछले साल जन्म दर 1000 लोगों पर घट कर  7.52 रह गई. यह 1949 के बाद सबसे कम है जब कम्युनिस्ट चीन की स्थापना हुई थी. चीन में बेटे के चाहत में बड़े पैमाने पर बेटियों की गर्भ में ही हत्या कर दी जाती है और इससे महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या अधिक हो गई है. लेकिन यह समस्या गांवों में अधिक है. 

Viral Video news-nation Trending Video WORLD news trending news Offbeat News ajab gajab Funny News CCP Google trends love in china China Communist Party china national bureau of statistics kaam ki khabren funny videos latest trending videos world latest n
Advertisment
Advertisment
Advertisment