महाराष्ट्र के संभाजी नगर में नवरात्रि और रामनवमी के मौके पर दो समूह आमने-सामने आ गए, इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. बदमाशों ने करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों को नुकसान पहुंचाया. इसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल हैं. इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स को भी मौके के लिए रवाना कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभाजी नगर के संवेदनशील किराडपुरा इलाके में एक बाइक हादसे का शिकार हो गया था. इससे दो गुटों में टकराव की स्थिति बन गई. कुछ लड़के नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद माहौल खराब हो गया. उपद्रवियों ने आम लोगों के वाहनों पर पत्थर फेंकने लगे. इसके साथ ही पुलिस के वाहनों को भी निशाना बनाया गया. पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए हवाई फायर और आंसू गैस के गोले भी दागे. फिर भी इलाके में शांति बहाल नहीं हो पाई है. हालांकि, यहां के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालात सामान्य हैं. किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए हम तैयार है.
यह भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: भाजपा को वापसी; कांग्रेस को पलटवार की उम्मीद, जद(एस) किंगमेकर चाह रही बनना
3500 लोकल पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
छत्रपति संभाजी नगर के कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडेय ने बताया कि 3500 स्थानीय पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. इसके अलावा स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की 4 कंपनियों को भी डेप्यूट किया गया है. यही नहीं दंगा नियंत्रण बल को भी मौके पर लगाया गया है. कलेक्टर ने कहा कि पल-पल के हालात पर नजर बनाए हुए हैं और इसके लिए 750 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही हैं. कलेक्टर की निगरानी में हालात पर नियंत्रण रखा जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से इलाके में शांति बहाल हो जाएगी.