आज कल की भागदौड़ भरी दुनियां में लोग अपना ख्याल रखना और अपने शरीर का ध्यान रखना भूल जाते हैं. हर जगह इतना ज्यादा कंपटीशन भड़ गया है कि लोग आगे बढ़ने की होड़ में लोग अपना बिल्कुल ख्याल नहीं रख पा रहे हैं, जिसके चलते बिमार भी पड़ जाते हैं. वहीं दुनिया में कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो इन्ही सब कारणों से अपने कर्मचारियों का भरपूर ख्याल रखती हैं. वो उनकी वर्क प्लेस को उसी तरह से सेट करके रखती हैं जैसे एक घर में होती हैं, यकीन नहीं हो रहा है तो आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसे देखने के बाद आप यकीन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. हालांकि यह एक वायरल वीडियो है और इसे आपको ज्यादा सीरियस नहीं लेना है. वैसे हमारे देश में इस सुविधा के मिलने की कोई संभावना नहीं है.
वायरल वीडियो
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को किसी ने लिंक्डइन में पोस्ट (linkedin post) किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सिर्फ 9 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग तो ये यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि क्या वाकई ये कोई ऑफिस है या किसी रेलवे स्टेशन का रेस्ट रूम है जहां लोग रिलैक्स होने के लिए आराम फरमा रहे हैं. दरअसल, उनके ऐसा सोचने की वजह ये है कि वीडियो में एक भी कंप्यूटर नहीं दिख रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक डेस्क के साथ कुछ फोल्डिंग बेड लगे हैं. शुरुआत में एक महिला बैठकर मोबाइल चलाती दिखती है, लेकिन कुछ सेकंड्स के बाद वो सीट को बेड में बदलती है और चादर ओढ़कर आराम से सो जाती है.
बता दें, जापान समेत कुछ देशों में इस तरह लंच ब्रेक में नैप यानी झपकी लेने की छूट होने का चलन है. इस सुविधा का लाभ उठाने वालों का कहना है कि वर्कप्लेस पर मिली इस फैसिलिटी से उनके दिमाग और आंखों को रेस्ट मिलता है तो उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार आया है. हालांकि अपने देश में ऐसा होना फिलहाल दूर की कौड़ी है.