सिर्फ इंसानों में ही दोस्ती (friendship)नहीं हो सकती. जानवरों में भी एक दूसरे के प्रति दोस्ती निभाने का जज्बा होता है. आज हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं.. उसे देखकर आप भी कहेंगे दोस्ती हो तो ऐसी. अक्सर जानवरों की बात करें तो घोड़े और कुत्ते में दोस्ती हो जाती है.. या बंदर और कुत्ते में भी दोस्ती के वीडियो वायरल होते रहते हैं.. लेकिन जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.. उसे देखकर आप भी अचंभित रह जाएंगे. क्योंकि ये दोस्ती एक कुत्ते और कबूतर (dog and pigeon) की है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो देखकर आप भी मुस्कुराने पर मजबूर हो जाएंगे. क्योंकि कुत्ता जो दोस्ती का फर्ज निभा रहा है.. वह वास्तव में काबिले-तारीफ है.. वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है..साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी तेजी से बढ़ रहा है. खैर जो भी हो वीडियो बहुत ही क्यूट है.
यह भी पढें :थूक लगाकर व पैरों से रोंदकर करते हैं रस्क की पैकिंग.. वीडियो देख हैरत में पड़ गए लोग
दरअसल, (IFS sushant nanda)ने इस क्यूट वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, नंदा अक्सर जंगल से जुड़े इस तरह के वीडियो शेयर करते रहतें हैं. वीडियो के साथ उन्होने शानदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होने लिखा है सच्चा प्यार एक दूसरे का हाथ थामें है.. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेड पर कुत्ता लेटा हुआ है. साथ ही उसके बगल में कबूतर भी लेटा हुआ है.. कबूतर ने कुत्ते के पैर पकड़े हुए हैं. दोनों बड़े आराम और प्यार से एक-दूसरे के साथ लेटे हुए हैं. देखकर दोनों को ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. अमूमन कुत्ता पक्षियों का दुश्मन होता है..
True love is holding hands pic.twitter.com/p0GRzGGRbb
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 17, 2021
वीडियो देखर यूजर दोनों की दोस्ती पर काफी शानदार रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है बहुत याराना लगता है.. वहीं दूसरे ने लिखा है ये उल्टी गंगा कैसे बह रही है. इसके अलावा भी दर्जनों यूजर्स अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं साझा की हैं. वीडियो को अब तक तगरीबन 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है.
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
- कुत्ते के पैर पकड़कर लेटा दिखा कबूतर
- IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से डाला वीडियो
Source : News Nation Bureau