Edward Mordrake: क्या आपने कभी देखा है दो चेहरे वाला आदमी? दो चेहरे वाले आदमी की बात एक पल के चौंका देती है. ऐसे ही रोचक तथ्यों से भऱी खबर पढ़ने में रुचि रखते हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. ऐसा दावा किया जाता है कि एडवर्ड नाम के इस शक्स के सिर पर दो चेहरे थे. वर्षों पहले एक अनोखा मामला सामने आया था, जिसमें दावा किया गया था कि एक शख्स के सिर पर दो चेहरे थे. यही नहीं इस शक्स की चार आंखें होने के सूबत भी मिले थे. आज भी एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें शख्स के सिर पर दो चेहरे मौजूद हैं.
यह भी पढ़ेंः ज़रूरत पड़ने पर NATO नहीं AUTO ही काम आता है... भीषण युद्ध के बीच ऑटो चालक का दिलचस्प सुझाव
कौन था यह शक्स एडवर्ड मोर्ड्रेक
19वीं शताब्दी में पैदा हुआ यह रहस्यमयी शक्स इंग्लैंड से था. उसे उसके रहस्यमयी दो चेहरों की वजह से ही पहचाना जाता था. इतना ही नहीं एडवर्ड मोर्ड्रेक के इस शक्स इन दो चेहरों पर दो मुंह, दो कान, दो नाक, और चार आंखे थीं. ऐसा माना जाता था कि सर के पीछे वाले चेहरे की दो आंखों से भी दृश्यों को देख पाता था. हालांकि सर के पीछे वाले चेहरे वाले मुंह से वह बोल नहीं पाता था. रोचक बात तो यह कि एडवर्ड (Edward Mordrake)के हंसने या रोने पर दोनों ही चेहरों पर एक जैसी प्रतिक्रिया होती थी.
यह भी पढ़ेंः Land On Moon: 7 पीढ़ियों बाद परिवार में जन्मी बेटी को पिता का नायाब तोहफा, लाडली के नाम की जमीन चांद की
एडवर्ड को सोने पर जगाए रखने के लिए कोशिशें करता था दूसरा चेहरा
यह भी दावा किया जाता है कि जब भी एडवर्ड सोने की कोशिशें करता थी पीछे वाला चेहरा उसे नींद से जगाने की कोशिश करता था. ऐसा करने के लिए पीछे वाला चेहरा कुछ फुसफुसाने लगता था. पीछे वाले मुंह से ना तो एडवर्ड कुछ खा-पी पाता था ना ही कुछ बोल पाता था. एडवर्ड को आज भी कुछ लोग 'एविल ट्विन' के नाम से याद करते हैं. एडवर्ड की इस समस्या का डॉक्टरों के पास भी कोई इलाज नहीं था इसके चलते उसने केवल 23 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था. हालांकि आज तक इस बात पर अलग-अलग दावे किए जाते हैं. जिनके बारे में कोई पुष्टि नहीं होती.
HIGHLIGHTS
- एडवर्ड की समस्या का डॉक्टरों के पास भी नहीं था इलाज
- एडवर्ड ने इस अनोखी बीमारी के चलते की थी आत्महत्या