इंग्लैंड के विल्टशायर के रहने वाली रेबेका रॉबर्ट्स और उनके पति राइस वीवर एक अदद संतान के लिए आतुर थे. हर तरह का उपचार और कारगर मंत्र अपनाने के बाद थक-हार कर उन्होंने फर्टिलिटी क्लीनक की शरण ली और उसकी मदद से रेबेका ने गर्भ भी धारण कर लिया. हालांकि कुछ हफ्तों बाद जब रेबेका सोनोग्राफी कराने गईं, तो उनके सामने एक और सुखद आश्चर्य था. उनके पेट में एक नहीं दो-दो यानी जुड़वां बच्चे पल रहे थे. यानी पहले बच्चे की गर्भावस्था के दौरान ही रेबेका दोबारा गर्भवती हो गईं. चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों बच्चों का जन्म तो एक साथ ही हुआ, लेकिन दोनों की कंसीविंग का समय अलग-अलग है. पहले से गर्भवती इस महिला ने तीन सप्ताह बाद दूसरा बच्चा कंसीव किया था.
39 वर्षीय रॉबर्ट्स ने कहा कि मुझे याद है कि पहले ही स्कैन से मुझे खुशी मिली थी, लेकिन 12 सप्ताह के बाद के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट ने मुझे सदमे में ला दिया. सोनोग्राफर को भी रिपोर्ट आश्चर्यजनक लगी. कमरे में सन्नाटा छा गया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि कुछ भयानक हुआ है. सोनोग्राफर ने मुझे देखा और पूछा क्या आप जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं?' पिछले साल एक फर्टिलिटी मेडिकेशन के बाद डॉक्टर ने दोनों को ये खुशखबरी दी कि वे बहुत जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. हालांकि दोनों को इस बात का बिल्कुल एहसास नहीं था कि उनकी ये खुशी अचानक से दोगुनी हो जाएगी.
गौरतलब है कि डॉक्टर ने रेबेका के तीसरे अल्ट्रासाउंड में एक और बच्चा होने की खबर दी. ये बहुत हैरान करने वाली बात थी, क्योंकि रेबेका के गर्भ में पहले से ही एक 12 सप्ताह यानी तीन महीने का का भ्रूण पल रहा था. रेबेका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, 'गुड मॉर्निंग अमेरिका, वास्तव में ये बहुत ज्यादा चौंकाने वाली बात थी कि एक के बजाय दो बच्चे थे. डॉक्टर्स ने मुझे बताया कि दोनों शिशुओं के बीच तीन सप्ताह का अंतर था, जिसे डॉक्टर भी समझ नहीं पा रहे थे.'
चिकित्सकीय भाषा में इस तरह की गर्भावस्था को सुपरफेटेशन कहते हैं. मतलब यह कि एक महिला जो पहले से ही गर्भवती है वह दूसरे बच्चे को गर्भ धारण करती है. रेबेका के मामले में ओवरी से एग दो अलग-अलग समय पर रिलीज हुए थे. डॉक्टर डेविड वॉकर ने कहा, 'पहले मैं ये सोचकर हैरान थी कि दूसरे बच्चे को मैंने कैसे मिस कर दिया. लेकिन बाद में पता चला कि ये मेरी गलती नहीं थी. बल्कि ये एक रेयर प्रेग्नेंसी थी, जहां रेबेका के दोनों जुड़वा बच्चों में तीन सप्ताह का अंतर था. दोनों बच्चे दिखने में भी छोटे-बड़े थे.'
HIGHLIGHTS
- इंग्लैंड के विल्टशायर के रहने वाले निःसंतान दंपति का सौभाग्य
- तीन माह की गर्भावस्था में मिली फिर गर्भवती होने की खबर
- गर्भावस्था में दोनों बच्चों की उम्र में था तीन माह का अंतर