पूरी दुनिया में अनगिनत रहस्यमयी स्थान और चीजें मौजूद है. इनमें से ज्यादातर के रहस्यों से आजतक पर्दा नहीं उठा. हालांकि, कुछ रहस्यों के बारे में इंसान को पता चल चुका है बावजूद इसके लोग इसे रहस्य ही मानते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही रहस्य से रूबरू कराने जा रहे हैं जो अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है. दरअसल, न्यूयॉर्क में एक ऐसा झरना है जिसके पीछे आग की एक ज्वाला लगातार जलती रहती है. जो कई बार पानी की धारा से बुझ जाती है लेकिन फिर से जलने लगती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं न्यूयॉर्क के चेस्टनट रिज पार्क में मौजूद एक झरने के बारे में. जिसे 'इटरनल फ्लेम फॉल्स' के नाम से जाना जाता है. इस झरने के पीछे जलने वाली आग के चलते इसे रहस्यमयी माना जाता है. इस झरने के ठीक नीचे प्राकृतिक गैस का रिसाव होता है, जिसके चलते यहां हमेशा आग लगी रहती है. आग की ये लोग वास्तव में 'शाश्वत' नहीं है और ना ही ये कोई रहस्य. क्योंकि कभी-कभी ये झरने का पानी गिरने से बुझ जाती है. लेकिन इस का आनंद लेने के लिए लोग इसे फिर से लाइटर से जला देते हैं और आग फिर से जलने लगती है.
पिकनिक मनाने के लिए बेहतरीन जगह है चेस्टनट रिज पार्क
बता दें कि चेस्टनट रिज पार्क, एरी काउंटी में अठारह मील क्रीक और वेस्ट ब्रांच कैज़ेनोविया क्रीक घाटियों के बीच स्थित पहाड़ियों की एक श्रृंखला के उत्तरी छोर पर स्थित है जो करीब 1213 एकड़ में फैला हुआ है. ये पार्क अपने आप में एक शानदार समर फैमिली डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है. जिसमें पैदल यात्रा के रास्ते, साइकिल चलाने के रास्ते, कई खेल के मैदान, टेनिस कोर्ट और पिकनिक मनाने जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. इटरनल फ्लेम फॉल्स, पार्क की सीमाओं के भीतर स्थित है लेकिन यहां तक पार्क के दक्षिणी किनारे से शुरू होने वाली एक पगडंडी के सहारे पहुंचा जा सकता है.
झरने से आती है सड़े हुए अंडे की गंध
बता हैं कि इस झरने के पास पहुंचते ही आपको सड़े हुए अंडे की गंध आने लगेगी. जो झरने में मौजूद प्राकृतिक गैस के निकलने से आती है. जहां यहां शेल परतों के बीच लगातार लीक होती रहती है. इटरनल फ्लेम फॉल्स के ठीक भीतर एक बड़ी दरार है, जो झरने से गिरने वाले पानी और किसी भी हवा से गैस के रिसाव को बचाती है, जिससे जब इसमें आग लगती है तो ये लौ के सामना नजर आती है. इसके भीतर दो अन्य, छोटे रिसावों होते हैं यहां भी लगातार लौ निकलती रहती है. हालांकि, ये लौ उतनी बड़ी नहीं होती जो जितनी बड़ी प्राथमिक ज्वाला होती है. झरने के आसपास कई अन्य गैस रिसाव या झरने हैं, लेकिन उनका पता लगाना मुश्किल हैं. कुछ जलप्रपात के नीचे पूल के नीचे स्थित हैं, जिन्हें नीचे की चट्टान से उठते हुए बुलबुले के रूप में देखे जा सकता है.
बारिश और बर्फ के पिघटने पर निर्भर है ये फॉल्स
इटरनल फ्लेम फॉल्स बारिश और पिघले पानी पर अत्यधिक निर्भर है. आमतौर पर यह केवल शुरुआती वसंत में, या भारी बारिश के लंबे समय के बाद बहता है. जो 30 फुट ऊंचाई तक है. क्रीक बेड से 5 फीट ऊपर एक छोटा कुटी, प्राकृतिक गैस का झरना है जिसे 4-8 इंच की ऊंचाई वाली आग की लौ निकलती है. इटरनल फ्लेम फॉल्स देश के सबसे अनोखे झरनों में से एक है.
ये भी पढ़ें: ये है भारत का भूतिया रेलवे स्टेशन, जो 42 सालों तक रहा बंद, अंधेरा होने पर जाने से घबराते हैं लोग
Source : News Nation Bureau